नई दिल्ली (NEET UG 2026 Notification). नीट यूजी 2026 की तैयारी कर रहे देशभर के लाखों युवाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द ही बड़ी खबर आने वाली है. देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की इस प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी हो सकता है. नीट 2026 से जुड़े सभी अपडेट्स exams.nta.ac.in/NEET पर चेक कर सकते हैं.
पिछले कुछ सालों के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए फरवरी के मध्य तक नोटिफिकेशन जारी कर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर देगा. एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नीट यूजी 2026 मई के पहले रविवार को यानी 04 मई 2026 को होगी. पिछले कुछ सालों में नीट यूजी परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल भी 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है. नीट यूजी 2026 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.
NEET UG 2026 Registration: नीट यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
एनटीए के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, नीट यूजी 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फरवरी 2026 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकती है. नीट यूजी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए लगभग एक महीने का समय दिया जाएगा. मार्च के अंत तक नीट यूजी सुधार विंडो खोली जा सकती है, जिसके जरिए उम्मीदवार अपने फॉर्म में हुई गलतियां सुधार सकेंगे.
नीट यूजी परीक्षा कब होगी?
नीट यूजी 2026 परीक्षा 4 मई, 2026 (रविवार) को होने की संभावना है. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में पेन-एंड-पेपर मोड (ऑफलाइन) में होगी. यह परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों और विदेशों के कुछ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
नीट यूजी पात्रता मानदंड और आयु सीमा
नीट यूजी 2026 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर, 2026 तक 17 वर्ष होनी चाहिए. नीट यूजी ऊपरी आयु सीमा को लेकर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है. इसका मतलब है कि किसी भी आयु के उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के लिए 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
नीट यूजी परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
नीट यूजी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें से उम्मीदवारों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है. नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है. हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जबकि हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाता है. नीट यूजी प्रश्न पत्र 13 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों को भी सुविधा मिलती है.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
नीट यूजी 2026 पंजीकरण के समय उम्मीदवारों को लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, पोस्टकार्ड साइज फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. दस्तावेजों की गुणवत्ता और साइज एनटीए के निर्धारित स्टैंडर्ड के हिसाब से होना चाहिए वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
नीट यूजी 2026 को ज्यादा समय नहीं बचा है. अब परीक्षार्थियों को केवल एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सही टाइम मैनेजमेंट के लिए पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र (PYQs) हल करना और मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है. जीव विज्ञान में डायग्राम और रसायन विज्ञान में रिएक्शन चार्ट्स को बार-बार रिवाइज करके नीट यूजी 2026 में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

1 hour ago
