NEET में 720 में से 705 अंक,टॉप स्कोरिंग की ऐसी रणनीति,MBBS करने पहुंची AIIMS

6 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 11:52 IST

NEET Success Story: किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मेहनत, डिसिप्लिन और सकारात्मक सोच की आवश्यकता होती है. तभी किसी भी चीज में आप सफल हो सकते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्हें नीट यूजी की परीक्षा ...और पढ़ें

NEET में 720 में से 705 अंक,टॉप स्कोरिंग की ऐसी रणनीति,MBBS करने पहुंची AIIMS

NEET Success Story: नीट यूजी में हासिल की 720 में से 705 अंक

NEET Success Story: अगर आप किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको उसी दिशा में मेहनत, डिसिप्लिन और सकारात्मक सोच के साथ काम करना होता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं. वह कक्षा 11वीं से ही नीट यूजी परीक्षा की तैयारी में लग गई थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम पलक जाजू (Palak Jaju) है.

नीट यूजी में हासिल की 720 में से 705 अंक
नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 705 अंक लाने वाली पलक की सफलता की यात्रा आसान नहीं थी. उन्होंने 11वीं कक्षा से ही NEET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. मार्गदर्शन के लिए उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लिया और पूरी लगन से पढ़ाई की. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

रोजाना करती थी 10 घंटे की पढ़ाई
पलक ने अपनी पढ़ाई के लिए एक सख्त दिनचर्या बनाई. प्रतिदिन 6 घंटे ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के साथ-साथ 4 घंटे सेल्फ स्टडी भी करती थी. उन्होंने रेगुलर प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी क्षमताओं को निखारा है. हर टेस्ट में उन्होंने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए जो उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण था. पलक बताती हैं कि NEET परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्राप्त करने के लिए लगातार दो वर्षों तक कठिन परिश्रम करना आवश्यक है.

मां का मिला सपोर्ट
पलक की सफलता में उनकी मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही. उन्होंने हर कदम पर पलक का साथ दिया और उन्हें प्रेरित किया. उनकी मां ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और कभी हार न मानने की सीख दी.  NEET परीक्षा में पलक ने फिजिक्स में 180 में से 180 अंक प्राप्त किए हैं. यह उनकी उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है. पलक की यह सफलता रेगुलर प्रैक्टिस और मजबूत नींव का परिणाम था.

यहां से कर रहे हैं MBBS
नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली पलक फिलहाल अभी AIIMS भोपाल से पढ़ाई कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी MBBS के दूसरे वर्ष में हैं. उनकी कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

First Published :

April 04, 2025, 11:52 IST

homecareer

NEET में 720 में से 705 अंक,टॉप स्कोरिंग की ऐसी रणनीति,MBBS करने पहुंची AIIMS

Read Full Article at Source