Fact Check: दुबई में गर्मी का कहर! 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा? सड़क पर खड़े-खड़े पिघलने लगी गाड़ियां

1 month ago

UAE Viral Fact check: भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो प्रचंड गर्मी यूरोप से लेकर अमेरिका और मिडिल ईस्ट तक हाहाकार मचा रही है. गर्मी एक बिना बुलाए मेहमान की तरह वापस आ गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तथाकथित कारों के पिघलने की हैरतअंगेज रीलें भी घूम-घूमकर वायरल हो रही हैं. हर साल, हम गर्मी में लू के थपेड़ों और पारा हाई होने के चलते कारों के बोनट पर अंडे का आमलेट बनाने, आलू-बैंगन का भर्ता बनने और गाड़ियों का डैश बोर्ड में रखा सामान खराब होने जैसी बड़ी-बड़ी कहानियां सुनते हैं. लेकिन 2025 की गर्मियों में मई के आखिरी दिनों में कथित तौर  पर सबसे ताज़ा चर्चा दुबई में कारों के पिघलने की हो रही है.

क्या सच में पिघल रही गाड़ियां? 

यह सच है कि यूएई ने इस साल दो बार 50 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार किया है, लेकिन इसके आगे बहकने की जरूरत नहीं है, पिछले साल गर्मी में भारत में भी कुछ शहरों में पारा 50 डिग्री सेल्यियस पहुंचने का कथित दावा किया गया था, जो बाद में झूठा साबित हुआ था. ऐसे में दुबई में कारों के पिघलने का दावा करने वाली सारी की सारी वायरल रीलें पूरी तरह से काल्पनिक है.

फैक्ट चेक का प्रोसिजर

आपको बताते चलें कि सबसे पहले, उन ‘पिघली हुई’ कारों पर दुबई की नंबर प्लेट भी नहीं लगी है. लोगों की टिप्पणियों पर देखने पर पता लग जाता है कि वो हवा-हवाई दावे कर रहे हैं. कई कमेंट ओमान और आस-पास के देशों से हैं. लेकिन वायरल एडिटेड यानी फर्जी तस्वीरें चेपकर तापमान के तेजी से चढने की बात कही जा रही है वो तो सच है लेकिन गाड़ियों के बंपर और डैशबोर्ड पिघलने के दावे झूठे हैं. इससे एक बार फिर साबित होता है कि सोशल मीडिया की दुनिया में मौसम की तुलना में चीजें अधिक गर्म होती हैं और तथ्य अक्सर फर्जी होते हैं.

दावा: दुबई में पिघल रही हैं कारें

इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुबई-एलिवेटेड और लोकल्स दुबई जैसे अकाउंट से एक रील सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण दुबई में कारें पिघल रही हैं. रील में लिखा है - 'तेज गर्मी के कारण दुबई में कारें पिघल रही हैं'.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की रील पोस्ट करके सनसनी फैलाई गई हो. कुछ साल पहले भी इसी तरह का वीडियो दिखाकर दावा किया गया था कि सऊदी अरब में गर्मियों में कारें पिघल रही हैं. बाद में ये साबित हुआ कि वीडियो और खबर दोनों फर्जी थी क्योंकि यह क्लिप एरिजोना में एक निर्माण स्थल पर आग लगने की घटना से जुड़ी थी.

Read Full Article at Source