IAS अधिकारी रहे तायल पर बड़ा एक्शन,ED ने अटैच की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

5 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 19:23 IST

IAS Officer Murari Lal Tayal: प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल और उनके परिवार की ₹14.06 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत हुई.

IAS अधिकारी रहे तायल पर बड़ा एक्शन,ED ने अटैच की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.

हाइलाइट्स

ED ने पूर्व IAS अधिकारी तायल की ₹14.06 करोड़ की संपत्ति अटैच की.तायल पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है.2 मकान और 7 फ्लैट सहित कुल 9 अचल संपत्तियां अटैच की गईं.

प्रवर्तन निदेशालय (ED), चंडीगढ़ ज़ोनल कार्यालय ने 30 जून 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल और उनके परिवार से जुड़ी ₹14.06 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर दी है.

पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है.*

ईडी ने कुल 9 अचल संपत्तियाँ – जिनमें 2 मकान और 7 फ्लैट शामिल हैं – जो चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित हैं, अटैच की हैं. इसके अलावा बैंक खातों में जमा राशि भी फ्रीज़ की गई है.

यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है, जिसमें एम.एल. तायल (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी), जो हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे, के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. यह जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB), चंडीगढ़ द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी.

एफआईआर के अनुसार, एम.एल. तायल ने 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 के बीच – जब वे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव (2005-2009) और बाद में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सदस्य (2009-2014) के पद पर रहे – अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की. इस दौरान उनके और उनके परिवार के सदस्यों – पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल – की आर्थिक गतिविधियों, आयकर विवरण और शेयर बाजार निवेश की गहन जांच की गई.*

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

IAS अधिकारी रहे तायल पर बड़ा एक्शन,ED ने अटैच की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Read Full Article at Source