'तुम मेरे देश में क्यों हो...?' अमेरिकी ने सरेआम भारतीय को रोककर दीं गालियां, वीडियो वायरल

5 hours ago

Racism against Indians in America: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी व्यक्ति एक भारतीय को सरेआम उल्टी-सीधी बातें बोल रहा है और कह रहा है कि आप अमेरिका में क्या कर रहे हो? जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तेजी से वायरल हो गया और लोगों में अमेरिकी व्यक्ति को लेकर काफी गुस्सा भर गया है. क्योंकि वीडियो में मौजूद अमेरिकी व्यक्ति भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल रहा है.

'अब बर्दाश्त नहीं होता'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 'ब्राउन' (दक्षिण एशियाई दिखने वाला) व्यक्ति पार्किंग एरिया से बाहर आता है, तभी एक गोरा अमेरिकी उसे रोककर कहता है,'तुम मेरे देश में क्यों हो?' इतना सुनने के बाद भारतीय मूल का शख्स हैरान रह जाता है और कोई भी जवाब दिए बगैर आगे बढ़ने लगता है लेकिन अमेरिकी व्यक्ति आगे कहता है,'मुझे तुम लोगों का यहां होना पसंद नहीं है. बहुत ज्यादा हो गए हो तुम लोग. इंडियंस! तुम लोग सारे गोरे देशों में भरते जा रहे हो. अब बर्दाश्त नहीं होता. अमेरिकन लोग इससे तंग आ चुके हैं. मैं चाहता हूं कि तुम वापस इंडिया चले जाओ.'

White Guy confronts a random Indian man for no reason, what a rac!st piece of trash
pic.twitter.com/0dFDWzIA8h

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 6, 2025

अपशब्दों का किया इस्तेमाल

अमेरिकी व्यक्ति के जरिए इतना कुछ कहे जाने के बाद भारतीय शख्स बस शांत स्वभाव के साथ 'ठीक है' कहता है और वहां से चला जाता है. हालांकि अमेरिकी नागरिक अपनी और भड़ास निकालता है. वो जाते-जाते कहता है,'तंग आ गया हूं इन ब्राउन लोगों से, देश पर कब्जा कर रहे हैं, बकवास है ये सब.' अपनी भाषा में अमेरिकी नागरिक ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था.

'सरकार से पूछना चाहिए सवाल'

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और लिखा गया,'एक गोरा आदमी ने बिना किसी वजह के एक भारतीय को टोक दिया, कितना घटिया नस्लभेदी है.' वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,'उसे ये सवाल अपनी सरकार से पूछना चाहिए था, उस इंसान से नहीं जो वैध तरीके से वहां गया है लेकिन नहीं, वे सरकार को खुशी-खुशी वोट देंगे और कानूनी रूप से आए लोगों को परेशान करेंगे.'

Read Full Article at Source