'सर, मिशन बढ़िया चल रहा है', भारत के स्पेस हीरो ने ISS से ISRO चीफ को किया फोन

4 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 07, 2025, 22:41 IST

Shubhanshu Shukla News: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने ISRO चेयरमैन वी. नारायणन से फोन पर बातचीत की. शुक्ला ने ISS पर किए जा रहे वैज्ञानिक प्रयोगों की जानकारी द...और पढ़ें

'सर, मिशन बढ़िया चल रहा है', भारत के स्पेस हीरो ने ISS से ISRO चीफ को किया फोन

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ISS से ISRO चीफ से की बात. (फाइल फोटो: Axiom Space)

नई दिल्ली: 6 जुलाई को जब इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) प्रमुख वी नारायणन के फोन की घंटी बजी, तो दूसरी ओर से आवाज आई- ‘सर, मिशन बढ़िया चल रहा है.’ यह आवाज थी भारत के पहले गगनयात्री शुभांशु शुक्ला की, जो इन दिनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से जुड़े एक ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा हैं. शुभांशु शुक्ला इस वक्त Axiom-4 मिशन के तहत ISS पर मौजूद हैं. इस मिशन को Axiom Space और ISRO की साझेदारी में अंजाम दिया जा रहा है. यह भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की दिशा में एक बेहद अहम कदम है.

ISRO चेयरमैन से डायरेक्ट कनेक्शन

ISRO की ओर से जारी बयान के अनुसार, वी नारायणन ने इस कॉल में शुभांशु की सेहत, अनुभव और ISS पर हो रहे साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स के बारे में विस्तार से बातचीत की. नारायणन ने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि शुभांशु अपने मिशन के हर पहलू को अच्छी तरह से डाक्यूमेंट करें, ताकि वापसी के बाद इन अनुभवों का इस्तेमाल गगनयान मिशन की प्लानिंग में किया जा सके.

मिशन की प्रगति पर अपडेट

शुभांशु शुक्ला ने बताया कि स्पेस स्टेशन पर चल रहे वैज्ञानिक प्रयोग सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि माइक्रोग्रैविटी के माहौल में बॉडी बिहेवियर, फ्लूइड डायनामिक्स और मैटीरियल साइंस से जुड़े कई प्रयोग किए जा रहे हैं, जिनका डेटा भविष्य में भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए उपयोगी साबित होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि स्पेस स्टेशन पर भारतीय टीम की तैयारी, एडाप्टेशन और साइकोलॉजिकल कंडीशन भी बेहद स्थिर और अनुकूल है.

बैठक में शामिल हुए सीनियर साइंटिस्ट्स

इस बातचीत के दौरान ISRO के कई बड़े वैज्ञानिक भी मौजूद थे, जिनमें विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर डॉ. उन्नीकृष्णन नायर, लिक्विड प्रपल्शन सिस्टम सेंटर के डायरेक्टर एम मोहन, इनर्शियल सिस्टम यूनिट के डायरेक्टर पद्मकुमार ई एस और साइंटिफिक सेक्रेटरी एम गणेश पिल्लै शामिल थे.

गगनयान की तैयारी में बड़ा कदम

ISRO ने यह भी कहा कि गगनयान मिशन के लिए यह अनुभव बेहद अहम साबित होगा. भारत 2025 तक गगनयान मिशन के तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में भेजने की योजना बना चुका है. शुभांशु के अंतरिक्ष अनुभव से तैयारियों को ज़मीनी मजबूती मिलेगी.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'सर, मिशन बढ़िया चल रहा है', भारत के स्पेस हीरो ने ISS से ISRO चीफ को किया फोन

Read Full Article at Source