ब्रह्मपुत्र की गहराई में मिली अनोखी मछली, साइंटिस्ट्स ने दिया डिब्रूगढ़ का नाम

4 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 23:03 IST

Dibrugarh Fish: वैज्ञानिकों ने डिब्रूगढ़ के पास ब्रह्मपुत्र नदी में साइप्रिनिड परिवार की नई मछली की प्रजाति खोजी है. इसका नाम 'पेथिया डिब्रूगढ़ेंसिस' रखा गया है. अनूठी पहचान वाली यह मछली अधूरी लेटरल लाइन और काल...और पढ़ें

ब्रह्मपुत्र की गहराई में मिली अनोखी मछली, साइंटिस्ट्स ने दिया डिब्रूगढ़ का नाम

ब्रह्मपुत्र में मिली नई मछली 'पेथिया डिब्रूगढ़ेंसिस' (Photo : ICAR)

हाइलाइट्स

ब्रह्मपुत्र नदी में मिली मछली की एक नई प्रजातिइसका नाम 'पेथिया डिब्रूगढ़ेंसिस' रखा गयामछली की पहचान अधूरी लेटरल लाइन और काले धब्बे से

गुवाहाटी: पूर्वोत्तर भारत की नदियों की जैवविविधता को लेकर एक बड़ी खोज सामने आई है. ब्रह्मपुत्र नदी की गहराइयों में वैज्ञानिकों को मछली की एक नई प्रजाति मिली है, जिसे ‘पिथिया डिब्रूगढ़ेन्सिस’ (Pethia dibrugarhensis) नाम दिया गया है. इस मछली का नाम असम के डिब्रूगढ़ जिले की उस जगह के नाम पर रखा गया है, जहां इसे खोजा गया. यह खोज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (CIFRI) की गुवाहाटी और बैरकपुर स्थित टीमों तथा मणिपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मिलकर की है. यह सर्वे ब्रह्मपुत्र नदी में मीठे पानी के जीवों की खोज के तहत किया गया था. इस नई प्रजाति पर आधारित शोध हाल ही में Springer Nature के अंतरराष्ट्रीय जर्नल Academy Science Letters में प्रकाशित हुआ है.

ब्रह्मपुत्र ने छिपा रखीं हैं कई प्रजातियां

ICAR-CIFRI के निदेशक और इस शोध के नेतृत्वकर्ता डॉ. बसंता कुमार दास ने बताया, ‘ब्रह्मपुत्र बेसिन में अब भी कई रहस्यमयी प्रजातियां मौजूद हैं. हर नई प्रजाति की खोज हमें इस क्षेत्र की जलीय पारिस्थितिकी को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है. पर्यावरणीय बदलावों से पहले इन प्रजातियों को दर्ज करना और संरक्षित करना बेहद ज़रूरी है.’

नई मछली Pethia dibrugarhensis साइप्रिनिडे (Cyprinidae) परिवार से संबंधित है और यह एक बार्ब प्रजाति है. यह मछली सामान्य रूप से मध्यम गति से बहने वाले पानी में पाई गई, जहां तलछट में कीचड़, रेत और पत्थर मौजूद थे. यह मछली अन्य स्थानीय मछलियों के साथ सह-अस्तित्व में रहती है.

इस मछली की पहचान उसके कुछ विशेष शारीरिक गुणों के आधार पर की गई है- जैसे अधूरी लेटरल लाइन (पार्श्व रेखा), पूंछ की जड़ (caudal peduncle) पर ऊपर और नीचे दोनों ओर फैला हुआ गहरा काला धब्बा, और शरीर पर ‘ह्यूमरल मार्क’ तथा मूंछों (barbels) का अभाव.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

Dibrugarh,Assam

homeknowledge

ब्रह्मपुत्र की गहराई में मिली अनोखी मछली, साइंटिस्ट्स ने दिया डिब्रूगढ़ का नाम

Read Full Article at Source