देश एनर्जी क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, गहरे समुद्र में तेल-गैस की होगी खोज

5 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 20:27 IST

भारती को एनर्जी के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए गहरे समुद्र में तेल और गैस की खोज की जाएगी. नॉर्वे इसमें सहयोग करेगा. नर्वे को इस क्षेत्र में अपनी उन्नत तकनीकों के लिए जाना ज...और पढ़ें

देश एनर्जी क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, गहरे समुद्र में तेल-गैस की होगी खोज

नॉर्वे के ऊर्जा विशेषज्ञों के साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी.

नई दिल्‍ली. भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नॉर्वे के बर्गन में ऑफशोर एनर्जी क्लस्टर के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. भारत अब अपनी ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड 10 के तहत 2.5 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में समुद्री खोज करने की योजना बना रहा है. इस दौरान, भारत एक गहरे समुद्र में तेल और गैस खोज (ईएंडपी) तकनीकी तंत्र विकसित करने की कोशिश कर रहा है.

बर्गन में आयोजित इस बैठक में नॉर्वे के ऊर्जा विशेषज्ञों के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इनमें कुओं की सेवाएं, समुद्र के नीचे संचालन, परीक्षण, रखरखाव, ड्रिलिंग उपकरण, ड्रिलिंग के लिए पनडुब्बी रिग, कुओं को पूरा करने की सेवाएं, उच्च दबाव और उच्च तापमान वाले कुएं, ड्रिलशिप और निगरानी तकनीकों जैसे विषय शामिल थे.

ये सभी तकनीकें हाइड्रोकार्बन खोज, खासकर गहरे समुद्र में खोज से जुड़ी हैं. पुरी ने बताया कि भारत गहरे समुद्र में तेल और गैस की खोज के लिए नई तकनीकों और विशेषज्ञता को अपनाने के लिए तैयार है. नॉर्वे इस क्षेत्र में अपनी उन्नत तकनीकों के लिए जाना जाता है और भारत इनसे सीखकर अपने ऊर्जा क्षेत्र को और मजबूत करना चाहता है. इस बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और तकनीकी जानकारी साझा करने पर जोर दिया गया.

यह पहल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. नॉर्वे के साथ यह सहयोग भारत को नई तकनीकों मिलेगी, जिससे गहरे समुद्र में तेल और गैस की खोज आसान और प्रभावी होगी. यह भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

देश एनर्जी क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, गहरे समुद्र में तेल-गैस की होगी खोज

Read Full Article at Source