अश्विनी वैष्णव की सौगात, बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान

4 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 23:03 IST

Bihar Amrit Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें पटना-नई दिल्ली प्रतिदिन चलेगी. बिहार में नई रेल परियोजनाओं और दो एसटीपीआई पार्क का उद्घाटन भी ...और पढ़ें

अश्विनी वैष्णव की सौगात, बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान

बिहार के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान किया गया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा.पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी.बिहार में दो एसटीपीआई पार्क का उद्घाटन होगा.

अश्विनी वैष्णव की सौगात बिहार में नई ट्रेनों की बरसात

अश्विन में वैष्णव ने की चार नई अमृत भारत ट्रेनों को चलाने की घोषणा

पटना-नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ के मध्य एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन

सहरसा और अमृतसर के मध्य अमृत भारत ट्रेन

जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए नई ट्रेन

बिहार दौरे पर गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी. इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की और कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण तथा
3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं .

उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा. इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं .

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

homenation

अश्विनी वैष्णव की सौगात, बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान

Read Full Article at Source