Last Updated:July 07, 2025, 18:38 IST
King Cobra Rescue: केरल की फॉरेस्ट ऑफिसर जीएस रौशनी ने छह मिनट में किंग कोबरा सांप को काबू कर लिया. यह खूंखार और जहरीला सांप फन फैलाए हुए था. अपने करियर में 800 से ज्यादा सांप पकड़ चुकी रौशनी ने बेहद सावधानी ...और पढ़ें

रौशनी ने झट से पकड़ लिया कोबरा. (X/Susanta Nanda IFS (Retd))
तिरुवनंतपुरम: अगर आपके सामने करीब 20 फीट का कोबरा आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर से बात आप जैसे-तैसे उससे दूरी बनाएंगे और उसे रेस्क्यू करने के लिए मदद का इंतजार करेंगे. तिरुवनंतपुरम के तिरुवनंतपुरम में एक वाटर फॉल के पास अचानक 15 फीट लंबा कोबरा पहुंच गया. देखते ही देखते गांववालों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की बीट फॉरेस्ट ऑफिसर जीएस रोशनी ने इस बेहद जहरीले और खूंखार कोबरा को काबू कर लिया. ऐसा करने में उन्हें महज छह मिनट का वक्त लगा.
800 सांप पकड़ चुकी हैं रौशनी
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रौशनी वर्दी में इस करीब 20 किलो के कोबरा को कंट्रोल करती दिख रही हैं. केरल वन विभाग में अपने लगभग आठ साल के करियर के दौरान रोशनी ने 800 से ज्यादा जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया है. रोशनी पांच सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम का हिस्सा थीं, जो स्थानीय लोगों द्वारा नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले झरने के पास सांप को रेस्क्यू करने पहुंची थी. अंचुमारुथुमूडु के वन-क्षेत्र में यह जगह स्थित है.
My salutations to the green queens & the bravery shown by them in wild🙏
Beat FO G S Roshni, part of Rapid Response Team of Kerala FD rescuing a 16 feet king cobra.This was the 1st time she was tackling a king cobra though she is credited to have rescued more than 800 snakes… pic.twitter.com/E0a8JGqO4c
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 7, 2025
बैग में डालकर कोबरा को ले गई रौशनी
वायरल वीडियो में रौशनी अकेले ही इस कोबरा को काबू में करती हुई नजर आ रही है. उनके एक हाथ में घुमावदार लंबी छड़ी और दूसरे हाथ में एक बैग था, जिसमें डालकर कोबरा को रेस्क्यू किया गया. यह सांप अपना फन फैलाए हुए था और बार-बार इस वन अधिकारी पर हमला करने की फिराक में भी था. हालांकि पूरी सावधानी के साथ इस सांप को वो काबू करने में सफल रही. किंग कोबरा आमतौर पर दक्षिणी केरल में बहुत कम देखे जाते हैं. शायद यही वजह है कि यह इस प्रजाति का उसका पहला बचाव था. रोशनी ने कहा कि सांप को दोपहर 12:30 बजे पकड़ा गया और बाद में घने जंगल में छोड़ दिया गया.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें