शिंदे मामला: कुणाल कामरा की बढ़ी मुसीबत, 'ब्रीच ऑफ प्रिविलेज' मोशन को मंजूरी

5 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 17:00 IST

 कुणाल कामरा की बढ़ी मुसीबत, 'ब्रीच ऑफ प्रिविलेज' मोशन को मंजूरी

कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने का आरोप है.

मुंबई. महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने स्टैंड‑अप कॉमेडियन कुनाल कामरा के खिलाफ ‘ब्रीच ऑफ प्रिविलेज’ (Breach of Privilege) मोशन को मंज़ूरी दी है. और उसे परिषद की प्रिविलेज कमिटी ने जांच के लिए भेज दिया है.

कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने का आरोप है.

भाजपा एमएलसी प्रवीन दरेकर ने इसी साल मार्च में विधायक परिषद में मोशन दायर किया था, जिसमें कामरा पर उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना करने की बात कही गई थी

बाद में, महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने इस मोशन को मंज़ूरी देकर उसे प्रिविलेज कमिटी को भेज दिया. अब कमिटी सुनवाई करेगी और तय करेगी कि कामरा को नोटिस भेजा जाए या नहीं. ‘प्रिविलेज ब्रॉच मोशन पास हो गया है, प्रक्रिया अब आगे बढ़ रही है.

बता दें, मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इन तीनों मामलों में महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से जीरो एफआईआर के तहत शिकायतें मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की गई हैं. यह एफआईआर बुलढाना, नासिक और ठाणे जिलों से दर्ज की गई थीं और अब इनकी जांच मुंबई के खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.

मुंबई पुलिस के अनुसार कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस संबंध में कुणाल कामरा को तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुए. खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है. मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homenation

शिंदे मामला: कुणाल कामरा की बढ़ी मुसीबत, 'ब्रीच ऑफ प्रिविलेज' मोशन को मंजूरी

Read Full Article at Source