NEET Success Story: जिस उम्र में बच्चे को ये नहीं पता होता है कि आर्ट्स, साइंस लें या फिर कॉमर्स, उस उम्र में नीट यूजी की तैयारी शुरू कर दी थी. उनका सपना डॉक्टर बनने का था और इसे पूरा करने के लिए छोटी से उम्र से लग गए. इसके बाद उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा को केवल पास ही नहीं बल्कि टॉप 2 रैंक हासिल की हैं. इसके बाद भी वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिशन न लेकर इस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम रोहन पुरोहित (Rohan Purohit) है.
नीट यूजी में हासिल की दूसरी रैंक
रोहन पुरोहित मूल रूप से हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-2018) में ऑल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान हासिल किया है. पुरोहित (Rohan Purohit) डॉक्टरों के परिवार से आते हैं और वह खुद भी डॉक्टर बनना चाहता थे. उन्होंने कक्षा 9वीं से ही डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे थे और वह अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के दिनों में नेशनल साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) में भाग लेते थे.
AIIMS से नहीं यहां से किया MBBS
हैदराबाद सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ के बेटे रोहन पुरोहित (Rohan Purohit) ने नीट यूजी में दूसरी रैंक हासिल करने के बाद भी AIIMS में एडमिशन नहीं लिया. उन्होंने देश के दूसरे एम्स माने जाने वाले जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी से MBBS की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने नीट पीजी की परीक्षा में भी 224 रैंक प्राप्त किए हैं. वह पहली बार है जब किसी प्रतियोगी परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं, जो उनकी एक बड़ी जीत है.
पिता भी हैं डॉक्टर
रोहन (Rohan Purohit) के पिता भरत वी पुरोहित कॉन्टिनेंटल अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उनका मानना था कि सभी स्ट्रीम समान रूप से महत्वपूर्ण और दिलचस्प हैं. स्पेशलाइजेशन का चयन करने से पहले अभी समय है और समय-समय पर उनकी रुचियां बदलती रहेंगी. पुरोहित केवल एक अंक से प्रतिष्ठित अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान पाने से चूक गए, लेकिन दक्षिण भारत में शीर्ष स्थान पर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
NHAI में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 39000 से अधिक है सैलरी
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, Success Story
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 12:40 IST