Opinion एक निशान एक संविधान के तहत पहली बार हो रहे चुनाव मोदी सरकार की सफलता

1 week ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के जमाने से बीजेपी के चले आ रहे एजेंट 370 को खत्म करके जम्मू कश्मीर में एक निशान एक संविधान के तहत चुनाव सुनिश्चित करने की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कार्यकर्ता 370 को खत्म करने को पार्टी का पुराना वादा पूरा करने के साथ साथ इसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी मानते है. इसके साथ ही साथ पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है.

पीएम नरेंद्र मोदी का लोकतंत्र में पूरा विश्वास

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकतंत्र में पूरी तरह आस्था है और उनके कार्यकाल में लोकतंत्र को मजबूती मिली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में विकास की बयान को बहाने के साथ-साथ एक देश एक संविधान के अंतर्गत चुनाव भी करवाए. इसके साथ ही साथ हमेशा ने विपक्षी पार्टियों के जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात का जवाब देते हुए कहा कि 5 अगस्त 2019 को जब 370 को खत्म किया जा रहा था उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गृह मंत्री के तौर पर उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उचित समय पर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ इस मामले पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों के द्वारा भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया.

प्रदेश में हुई शांति की स्थापना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 2019 के बाद प्रदेश में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है साथ ही साथ पत्थर बाजी की घटना लगभग खत्म हो गई है. उनका दावा है कि इससे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र को भी मजबूती मिली है और जम्मू कश्मीर में 2024 के चुनाव में लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ है.

केंद्र की योजनाओं का भी जम्मू कश्मीर को मिला फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 370 खत्म करने के बाद केंद्र की योजनाओं का सीधा फायदा जम्मू कश्मीर के लोगों को मिला जो पहले कुछ परिवार तक सीमित था. इसके साथ ही साथ हमेशा का कहना है कि 370 खत्म होने के बाद आरक्षण का फायदा प्रदेश के कई वर्गों को मिला. उनका कहना है कि प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान 370 खत्म होने के बाद और भी मजबूत हुई.

Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Election, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

September 10, 2024, 17:36 IST

Read Full Article at Source