OPINION: ममता जी, रेप रोकने पर सुझाव ठीक, लेकिन नहीं पता कि PM विदेश में हैं

4 weeks ago

R G Kar Rape Muder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर बिटिया से रेप और उसकी निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले में हस्तक्षेप किया. गुरुवार को इस मामले में शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनवाई के दौरान पूरे मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही बरतने की बात कही. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने भी कहा कि मौके ए वारदात से छेड़छाड़ की गई. इस कारण वारदात के पीछे किसी साजिश की आशंका से अब तक इनकार नहीं किया जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और इस मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की ओर से की गई लीपापोती की वजह से इस वक्त वह पूरे देश के निशाने पर हैं. हर कोई ममता दीदी से एक बेटी के साथ हैविनियत का हिसाब मांग रहा है लेकिन, दीदी मामले को मैनेज करने में जुटी हुई दिखीं. राज्य की सरकार उनकी, पुलिस उनकी, प्रशासन उनकी… हर चीज उनकी फिर भी वह इस घटना को लेकर सड़क पर उतरीं. घटना के वक्त कॉलेज के प्रिसिंपल रहे संदीप घोष को बचाने की कोशिश की. उनके इन कदमों से पहले ही राजनीति और घटना को दबाने की कोशिश की बू आ रही थी. लेकिन, दीदी ने गुरुवार को एक बार फिर खुलेआम दिखा दिया कि वह इस मसले पर राजनीति करने से बाज नहीं आएंगी.

पीएम मोदी को चिट्ठी
ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कोलकाता पुलिस पर उठे सवाल के बाद एक बार फिर इस मसले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है. ममता दीदी आपको पता है कि पीएम मोदी इस वक्त देश से बाहर हैं. वह यूक्रेन और पोलैंड के अहम दौरे पर हैं. आपकी मांग बेशक जायज हो सकती है लेकिन, आपकी टाइमिंग ऐसी है कि कोई भी आम इंसान कह सकता है कि आप राजनीति से बाज नहीं आ रही हैं.

बीते 13 दिनों से आपके राज्य में आरजी कर की घटना को लेकर बवाल मचा हुआ है. आपने पहले इस विरोध प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश. फिर जब पानी सिर से ऊपर निकल गया और कोलकाता हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट ने मोर्चा संभाला तो आप थोड़ी बहुत कार्रवाई करती दिखीं. ऐसे में आपकी नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है. आप बीते 13 दिनों से मामले को दबाने में लगी रहीं. आपकी पुलिस निकम्मी साबित हुई. वह बहाने पर बहाने बनाती रही. उस वक्त आपको राजनीति के आलावा कुछ और याद नहीं आया.

अब जब बात हाथ से निकल गई है. सुप्रीम कोर्ट मामले की निगरानी कर रहा है. तब आप जनता का ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिख रही हैं. दीदी यह तो ठीक नहीं हैं. आप राजनेता हैं आपको राजनीति करनी चाहिए लेकिन एक डॉक्टर बेटी की लाश पर नहीं. यह एक महिला सीएम के लिए शोभा नहीं देता.

Tags: Brutal rape, CM Mamata Banerjee, Kolkata News, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

August 22, 2024, 19:16 IST

Read Full Article at Source