PAK की मिसाइल टेस्टिंग 'आग में घी की तरह', कैसे अब्दाली ने तनाव को और भड़काया?

12 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 21:26 IST

Abdali Missile Testing: भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को उकसावे की कार्रवाई माना है. पाकिस्तान ने 450 किमी मारक क्षमता वाली अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया.

PAK की मिसाइल टेस्टिंग 'आग में घी की तरह', कैसे अब्दाली ने तनाव को और भड़काया?

पाकिस्तान की अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 450 किमी है.

हाइलाइट्स

अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल 450 किलोमीटर तक मार कर सकती है.अब्दाली मिसाइल के टेस्ट ने भारत-पाकिस्तान टेंशन को और बढ़ा दिया है.पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में पहले से ही काफी तनाव है.

नई दिल्ली. भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को ‘स्पष्ट तौर पर उकसावे की कार्रवाई’ मानता है. पूरी मामले से वाकिफ लोगों ने शनिवार को ‘पीटीआई’ को यह जानकारी दी. पाकिस्तान की सेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. यह मिसाइल 450 किलोमीटर तक मार कर सकती है.

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने निर्धारित दायित्वों और मानदंडों के तहत मिसाइल परीक्षण करने की अपनी योजना के बारे में भारत को पहले ही सूचना दे दी थी. पाकिस्तान की सेना ने एक बयान में कहा, “इस टेस्टिंग का मकसद सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौसंचालन प्रणाली और गतिशीलता विशेषताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को परखना था.”

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मिसाइल परीक्षण “स्पष्ट रूप से उकसावे की कार्रवाई” है. पाकिस्तानी मिसाइल परीक्षण पर भारत की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. भारत ने हमले के ‘सीमा पार संबंधों’ का हवाला देते हुए घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है.

अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई वैश्विक शक्तियों ने आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए दोनों पक्षों से तनाव कम करने का आह्वान किया है. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि पाकिस्तान लगातार नौसैनिक चेतावनियां जारी कर रहा है, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा रहा है. पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आतंकवादी हमले के ‘अपराधियों, समर्थकों और षड्यंत्रकारियों’ को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

PAK की मिसाइल टेस्टिंग 'आग में घी की तरह', कैसे अब्दाली ने तनाव को और भड़काया?

Read Full Article at Source