Parihar Chunav Result 2025: परिहार सीट पर हैट्रिक लगाएगी BJP? मतगणना आज

2 hours ago

Last Updated:November 14, 2025, 07:08 IST

Parihar Chunav Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज की जा रही है. राज्य के सीतामढ़ी जिले की परिहार सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है, क्योंकि यहां से बीजेपी उम्मीदवार गायत्री देवी हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगी, तो आरजेडी की तरफ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. आरजेडी से टिकट न मिलने पर रितु जायसवाल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. देखने वाली बात है कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा.

 परिहार सीट पर हैट्रिक लगाएगी BJP? मतगणना आजपरिहार सीट पर इस बार कई महिला कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होगा.

Parihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती आज यानी 14 नवंबर को हो रही है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर पिछले दिनों वोट डाले गए थे और आज नतीजों का ऐलान हो जाएगा. बिहार के सीतामढ़ी जिले की परिहार विधानसभा सीट इस बार पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. वजह है यहां का अनोखा मुकाबला. यहां एक नहीं, बल्कि तीन बहुएं एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. तीनों ने अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर जनता का दिल जीतने की कोशिश की. आज यह तय होगा कि इन तीनों में से कौन सी बहू माननीय कहलाएगी.

इस बार 3 कैंडिडेट्स के बीच कड़ी टक्कर

परिहार सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी गायत्री देवी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. वे 2015 और 2020 दोनों चुनावों में जीत चुकी हैं. उनके पति रामनरेश यादव वर्ष 2010 में इसी सीट से विधायक बने थे. पिछली बार गायत्री देवी बहुत कम वोटों के अंतर से विजयी हुई थीं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्मिता गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे की पुत्रवधू हैं. डॉ. पूर्वे खुद परिहार सीट से दो बार हार चुके हैं. 2020 के चुनाव में आरजेडी ने रितु जायसवाल को टिकट देकर नई रणनीति अपनाई थी, लेकिन वह असफल रहीं. दिलचस्प बात यह है कि रितु ने उस हार का दोष खुद डॉ. पूर्वे पर कई बार मढ़ा था. अब जब पार्टी ने उन्हें किनारे कर स्मिता गुप्ता को टिकट दिया, तो रितु की नाराजगी खुलकर सामने आई और वे निर्दलीय मैदान में हैं.

निर्दलीय रितु बिगाड़ेंगी आरजेडी का खेल?

रितु जायसवाल ने परिहार की इस सीट को हॉट बना दिया है. रितु कभी आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और 2020 के विधानसभा तथा 2024 लोकसभा चुनाव राजद के टिकट पर लड़ चुकी हैं. हालांकि इस बार उन्होंने बेलसंड से आरजेडी का टिकट ठुकराकर परिहार से निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया. जनता के बीच उनकी छवि एक जमीनी नेता की रही है. उन्होंने गर्मी के मौसम में लोगों के लिए टैंकर से पानी की व्यवस्था की थी और क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहीं. उनकी लोकप्रियता और स्वतंत्र रुख ने परिहार के मुकाबले को त्रिकोणीय और बेहद दिलचस्प बना दिया है. परिहार सीट पर इस बार मुकाबला सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा और प्रभाव का भी है. बीजेपी की गायत्री देवी अपनी हैट्रिक पूरी करने के मिशन पर हैं, जबकि आरजेडी की स्मिता गुप्ता परिवार की सियासी विरासत बचाने में जुटी हैं. वहीं, निर्दलीय रितु जायसवाल दोनों के लिए तगड़ी चुनौती बन चुकी हैं. जनता अब यह तय करेगी कि इन तीनों में से कौन परिहार की विधायक बनेंगी.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 06:21 IST

homebihar

Parihar Chunav Result 2025: परिहार सीट पर हैट्रिक लगाएगी BJP? मतगणना आज

Read Full Article at Source