PHOTOS: ब्रह्मपुत्र के सीने पर जब एकसाथ गरजे राफेल और तेजस, दहल गए दुश्‍मन

1 hour ago

Last Updated:November 09, 2025, 14:08 IST

Indian Air Force Show: इंडियन एयरफोर्स अपनी स्‍थापना की 93वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान आयोजित विशेष समारोह को दो हिस्‍सों में मनाया गया. पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भव्‍य शो आयोजित किया गया था. उसके बाद असम की राजधानी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के सीने पर वायुसेना के रणबांकुरे ने अनोखे करतब दिखाए. बता दें कि यह इलाका चीन की सीमा और चिकन नेक के भी करीब है.

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: गुवाहाटी के लाचित घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी के सीने पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का भव्य एयरशो आयोजित हुआ. वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर इस साल 8 अक्टूबर को ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर परेड आयोजित की गई थी और पहली बार एक महीने के बाद फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस साल एयरफोर्स डे फ्लाई पास्ट असम में हो रहा है. (एजेंसी)

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: इस एयर शो में लगभग 58 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर 25 अलग अलग फॉरमेशन में हिस्सा ले रहे है. जिसमें राफेल, सुखोई, मिग 29, तेजस, मिराज, जगुआर, ALH मार्क 1 हेलीकॉप्टर, C-130, C-17 शामिल हैं, जो दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आकर्षक उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया. (एजेंसी)

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम भी अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी. सिंह सहित कई गणमान्य लोग इस समारोह में शिरकत किया. (एजेंसी)

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों तटों से यह नजारा देखा गया, जो युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित भी किया. यह एयरशो न केवल वायुसेना की ताकत का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का भी. (एजेंसी)

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: गुवाहाटी में आयोजित एयरफोर्स का फ्लाई पास्‍ट का अपना रणनीतिक महत्‍व है. यह इलाका चीन सीमा के करीब स्थित है, ऐसे में यहां राफेल और तेजस जैसे फाइटर जेट का उड़ान भरना काफी महत्‍वपूर्ण है. (एजेंसी)

Indian Air Force Show

Indian Air Force Show: अब 11 नवंबर 2025 को अरुणाचल प्रदेश में ट्राई सर्विसेज का एक्‍सरसाइज होना है. इसमें आर्मी, एयरफोर्स और नेवी शामिल होंगे. अभ्‍यास के दौरान सेना के तीनों अंगों के बीच को-ऑर्डिनेशन की समीक्षा की जाएगी. (एजेंसी)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 09, 2025, 14:08 IST

homenation

PHOTOS: ब्रह्मपुत्र के सीने पर जब एकसाथ गरजे राफेल और तेजस, दहल गए दुश्‍मन

Read Full Article at Source