PK की जन सुराज ने डिकोड किया एनडीए की प्रचंड जीत का कारण, बताया फेल हुआ विपक्ष

2 hours ago

Last Updated:November 15, 2025, 14:30 IST

Bihar Election Result : जनसुराज पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने बिहार चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत को 'खरीदा हुआ' बताया और 40 हजार करोड़ खर्च और वोट शिफ्ट का आरोप लगाया. उदय सिंह ने साफ-सुथरी सरकार की मांग की और कहा कि दागी चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार में प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

PK की जन सुराज ने डिकोड किया एनडीए की प्रचंड जीत का कारण, बताया फेल हुआ विपक्षएनडीए को मिला बहुमत खरीदा हुआ: जनसुराज प्रमुख उदय सिंह का बड़ा आरोप

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बयानबाजी तेज हो गई है और सबसे तीखा प्रहार जनसुराज पार्टी की ओर से आया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत पर सवाल उठाते हुए इसे ‘खरीदा हुआ बहुमत’ करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि अंतिम तीन दिनों में आरजेडी के डर से जनसुराज का कोर वोट एनडीए के पाले में शिफ्ट हो गया, जिसने सत्ता समीकरण को पूरी तरह बदल दिया. उदय सिंह ने कहा कि वह बिहार की जनता को मतदान के लिए धन्यवाद देते हैं, लेकिन उन्हें खुशी तब होती जब एनडीए को यह बहुमत उसके काम और विकास के आधार पर मिलता. उन्होंने आरोप लगाया कि 21 जून के बाद सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करके यह बहुमत हासिल किया. उनके मुताबिक यह जनादेश प्राकृतिक नहीं बल्कि सत्ता की तरफ से संचालित ‘मैनेज्ड मेजॉरिटी’ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करता है.

एनडीए ने 40 हजार करोड़ खर्च कर बहुमत खरीदा-उदय सिंह

जनसुराज पार्टी ने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए को प्रचंड बहुमत की बधाई तो दी, लेकिन साथ ही इस बहुमत पर गंभीर सवाल भी उठाए. अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि एनडीए को मिला जनादेश असल में लोगों की पसंद का नहीं, बल्कि भारी खर्च और राजनीतिक प्रबंधन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 40 हजार करोड़ खर्च कर सरकार ने बहुमत खरीदा है. यह नैतिक जीत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जनसुराज का वोट अंतिम तीन दिनों में तेजी से एनडीए की ओर शिफ्ट हुआ, जिसकी वजह आरजेडी के प्रति मतदाताओं का डर था. उनके मुताबिक, यदि यह ‘वोट-शिफ्ट’ नहीं होता तो चुनाव का परिणाम पूरी तरह अलग हो सकता था.

उदय सिंह ने भ्रष्टाचार और वोट शिफ्टिंग पर गंभीर सवाल उठाए

उदय सिंह ने एक साफ-सुथरी और भ्रष्टाचारमुक्त सरकार की मांग करते हुए कहा कि नए मंत्रिमंडल में दागी और आरोपित चेहरों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने पिछले कैबिनेट का जिक्र करते हुए कहा कि जो दागी पहले सरकार में थे, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की कि पलायन रोकना और बिहार में फैक्ट्रियां लगाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.

बिहार में विपक्ष की भूमिका जनसुराज ही निभाएगा-उदय सिंह

विपक्ष पर भी उदय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका सही से नहीं निभाई, इसलिए जनता को विकल्प नहीं मिल पाए. जन सुराज के अध्यक्ष ने कहा कि, भले हमें सदन में बैठने का मौका नहीं मिला, लेकिन स्ट्रांग विपक्ष की भूमिका जनसुराज ही निभाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुराज पार्टी आगे भी भ्रष्टाचार उजागर करने और जनता के मुद्दे उठाने का काम जारी रखेगी.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 15, 2025, 14:30 IST

homebihar

PK की जन सुराज ने डिकोड किया एनडीए की प्रचंड जीत का कारण, बताया फेल हुआ विपक्ष

Read Full Article at Source