Last Updated:January 29, 2026, 11:50 IST
PM Modi Budget Session 2026 Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ किया गया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) महत्वाकांक्षी भारत के लिए है और इससे देश के विनिर्माताओं के लिए नए बाजार खुलेंगे। उन्होंने उद्योग जगत से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया.
पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले अपने भाषण में बड़ा इशारा किया.PM Modi Budget Session 2026 Speech: संसद का बजट सत्र जारी है. संसद का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हुआ. आज आर्थिक सृर्वे पेश होगा. यह सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को संसद परिसर में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को सरकार की नीति बताया. पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले अपने भाषण में बड़ा इशारा किया. वह यह कि भारत अब रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़ा है. उन्होंने इस बारे में अधिक डिटेल तो नहीं, मगर यह तय समझा जा रहा है कि बजट सत्र में इस बार कुछ बड़ा होने वाला है. पीएम मोदी ने रिफॉर्म एक्सप्रेस की रफ्तार के लिए रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म वाले मंत्र का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2026 के प्रारंभ में ही राष्ट्रपति ने संसद के सदस्यों के सामने जो अपेक्षाएं रखी हैं, वे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी सांसदों ने उन अपेक्षाओं को गंभीरता से लिया होगा और उसी भावना से आगामी कार्यवाही में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कई मार्गदर्शन वाली बातें हम सभी के सामने रखी थीं. सत्र के प्रारंभ में राष्ट्रपति ने सांसदों से अपेक्षाएं व्यक्त की हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सांसदों ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया होगा। यह सत्र अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण सत्र होता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मविश्वास भरा भारत आज विश्व के लिए आशा की किरण भी बना है और आकर्षण का केंद्र भी बना है. भारत और यूरोपीय संघ का मुक्त व्यापार समझौता दिखाता है कि आने वाले वक्त में भारत के युवाओं का भविष्य कितना उज्ज्वल है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के उत्पादक इस अवसर का इस्तेमाल अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए करेंगे. मैं सभी तरह के प्रोड्यूसर्स से अपील करूंगा कि अब जब भारत-यूरोपियन यूनियन का मार्केट खुल गया है तो एक बहुत बड़ा मार्केट उपलब्ध है और हमारा सामान वहां कॉम्पिटिटिव कीमतों पर पहुंच सकता है. उन्हें सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि हमें गुणवत्ता पर बल देना है। आज बाजार खुल गया है, तो हमें उत्तम से उत्तम गुणवत्ता वाला सामान लेकर बाजार में जाना है. 27 देशों के साथ हुआ यह समझौता हमारे देश के मछुआरों, किसानों, युवाओं और जो लोग सर्विस सेक्टर में जाने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए बड़े अवसर लेकर आ रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का ध्यान बजट की तरफ होना स्वाभाविक है, लेकिन इस सरकार की पहचान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म रही है. हमने ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर तेजी से शुरुआत की है. हम इस रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हो चुके हैं. मैं इस रिफॉर्म एक्सप्रेस को गति देने में उनके सकारात्मक योगदान के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं. नतीजतन, ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ गति पकड़ रही है.
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है, आज समय व्यवधान का नहीं है, आज समय समाधान का है. आज प्राथमिकता व्यवधान नहीं है, आज प्राथमिकता समाधान है. आज भूमिका व्यवधान का रोना रोने की नहीं है. आज भूमिका समाधान ढूंढने और उन्हें जमीन पर उतारने की है. उन्होंने आगे कहा कि कोई हमारी कितनी भी आलोचना करे, लेकिन एक बात हर कोई कहता है कि सरकार ने लास्ट माइल डिलीवरी पर बल दिया है. योजना को फाइल तक नहीं, लाइफ तक पहुंचाने का प्रयास रहता है। इसी परंपरा को हम रिफॉर्म एक्सप्रेस में नेक्स्ट जेनरेशन के रिफॉर्म में आगे बढ़ाने वाले हैं.
पीएम मोदी के संबोधन की अन्य खास बातें:
राष्ट्रपति जी ने सभी सांसदों के लिए भी कई मार्गदर्शक बातें सदन में रखीं. सत्र और 2026 के प्रारंभ में आदरणीय राष्ट्रपति जी ने जो सांसदों से आकांक्षाएं रखी है मुझे पूरा विश्वास है सभी सांसद उसे गंभीरता से लिया होगा. ये महत्वपूर्ण सत्र होता है क्योंकि ये बजट सत्र है. 21वीं सदी के पहला एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है, 2047 विकसित भारत का कदम बढ़ रहा है. निर्मला जी पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार 9वी बार बजट पेश करने जा रही हैं. ये अपने आप गौरव का पल है, जो संसद के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. आत्मविश्वास भरा हिंदुस्तान आज विश्व के लिए आशा का किरण भी बना है और आकर्षण का केंद्र भी बना है. भारत और EU का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दिखाता है आने वाला समय भारत और यहां के युवाओं के लिए इतना अच्छा है. ये फ्री ट्रेड एस्पिरेशनल है, उम्मीदों से भरा है और आशाओं से भरा है. ये डील भारत के उत्पादकताओं को नया अवसर देने जा रहा है. मदर ऑफ डील के बाद ये कहूंगा मेरे देश के मैन्युफैक्चर से ये अवसर है और इसका पहला मंत्र है कि अब क्वालिटी पर बल दे, उत्तम से उत्तम क्वालिटी लेकर जाए बाजार में. क्वालिटी के कारण हम यूरोप के 27 देशों से सिर्फ पैसा नहीं कमाएंगे बल्कि उनका विश्वास जीतना है. हमारे देश के किसान मछुवारे, युवा और सर्विस सेक्टर के लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आ रहा है. मुझे विश्वास है कॉन्फिडेंस प्रोडक्टिविटी कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है.About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
January 29, 2026, 11:50 IST

1 hour ago
