PM Modi In Gujarat LIVE: भारत की आर्थिक उड़ान में गुजरात बना ग्रोथ इंजन... राजकोट में बोले पीएम मोदी, कहा- देश में निवेश का सही समय

7 hours ago

PM Modi In Gujarat Live Updates: गुजरात के पावन सोमनाथ धाम में आस्था, राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर पावन श्री सोमनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने ‘जय सोमनाथ’ के जयघोष के साथ की, जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व करोड़ों-करोड़ भारतीयों की शाश्वत आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आत्मसम्मान का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले रविवार सुबह गिर सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए और फिर सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. शोर्य यात्रा के दौरान पीएम मोदी दोनों हाथों में भगवान शिव का डमरू लिए दिखे. भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की धरती से पीएम मोदी ने न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया, बल्कि स्वाभिमान, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का स्पष्ट संदेश भी दिया.

पीएम मोदी ने इस शौर्य यात्रा से पहले कहा कि सोमनाथ मंदिर शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है और पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहता है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है. इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले शनिवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ‘ओम’ जाप में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने एक ड्रोन शो भी देखा. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे. आसमान में ड्रोन के जरिये उकेरी गई धार्मिक और सांस्कृतिक आकृतियों ने श्रद्धालुओं और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के बाद राजकोट पहुंचे, जहां उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस से पहले ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस मौके पर कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के औद्योगिक, व्यापारिक और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में राज्य सरकार, उद्योग जगत और निवेशकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली.

January 11, 202615:57 IST

PM Modi In Gujarat Live: भारत में निवेश का सही समय: पीएम मोदी

PM Modi In Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने का यह बिल्कुल सही समय है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग कच्छ और सौराष्ट्र में रहने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आज ये दोनों क्षेत्र भारत की विकास यात्रा के एंकर बन चुके हैं. पीएम मोदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) भारत को वैश्विक विकास का इंजन मानता है, देश में राजनीतिक स्थिरता है और इसी वजह से भारत निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद गंतव्य बनकर उभरा है.

January 11, 202615:49 IST

PM Modi In Gujarat Live: डिजिटल और औद्योगिक ताकत के रूप में उभरा भारत: पीएम मोदी

PM Modi In Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है और आज देश दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत का यूपीआई दुनिया का नंबर एक रियल-टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म है, जबकि एक समय 10 में से 9 मोबाइल फोन आयात होते थे, वहीं आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत शीर्ष तीन देशों में शामिल है और विमानन बाजार में भी भारत तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है, जो देश की तेज़ी से बढ़ती आर्थिक और तकनीकी क्षमता को दर्शाता है.

January 11, 202615:47 IST

PM Modi In Gujarat Live: भारत की आर्थिक उड़ान में गुजरात की बड़ी भूमिका-PM मोदी

PM Modi In Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का चौथा हिस्सा बीत चुका है और इस दौरान भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें गुजरात का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है और सामने आ रहे आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की भारत से उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं. पीएम मोदी ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया और कहा कि महंगाई नियंत्रण में है, दूध उत्पादन में भारत पहले स्थान पर है, जेनेरिक दवाओं और वैक्सीन उत्पादन में भी भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी देश बन चुका है.

January 11, 202615:45 IST

PM Modi In Gujarat Live: दो दशकों में विकास और समावेशिता की नई मिसाल

PM Modi In Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात के माध्यम से कुछ नया और विशेष किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में वैश्विक साझेदारों की संख्या लगातार बढ़ी है और यह शिखर सम्मेलन समावेशिता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है, जहां कॉरपोरेट्स, सहकारी संस्थाएं, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स और वित्तीय संस्थान एक साथ बैठकर विचार-विमर्श करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन इसी सोच का विस्तार हैं, जिनका उद्देश्य गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों की ताकत को प्रदर्शन और विकास में बदलना है कहीं लंबी आदिवासी पट्टी है तो कहीं कृषि और पशुपालन जैसी विशिष्ट क्षमताएं हैं.

January 11, 202615:44 IST

PM Modi In Gujarat Live: वैश्विक सहयोग का मजबूत मंच बना वाइब्रेंट गुजरात-PM Modi

PM Modi In Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन आज वैश्विक विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी के लिए एक सशक्त मंच बन चुका है. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही इसकी योजना प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं और आरंभ में इसका उद्देश्य गुजरात की क्षमताओं से दुनिया को परिचित कराना था, जो अब बदलकर वैश्विक स्तर पर भरोसे, सहयोग और विकास का प्रतीक बन गया है.

January 11, 202615:38 IST

PM Modi In Gujarat Live: वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi In Gujarat Live: वाइब्रेंट गुजरात समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी वाइब्रेंट गुजरात का मंच सजीव होता है, तो वह इसे केवल एक सम्मेलन नहीं बल्कि 21वीं सदी के आधुनिक भारत की यात्रा के रूप में देखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा सफर है जो कभी एक सपने के रूप में शुरू हुआ था और आज विश्वास, भरोसे और आत्मविश्वास की एक असाधारण कहानी में बदल चुका है, जो भारत की विकास गाथा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है.

January 11, 202615:30 IST

PM Modi Gujarat Visit Live: जामनगर में देश का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर

PM Modi Vibrant Gujarat Live: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि गुजरात स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन मटीरियल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि जामनगर को दुनिया के सबसे बड़े क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो भारत का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी और ग्रीन मटीरियल्स एक्सपोर्ट हब बनेगा, जबकि कच्छ को एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी सेंटर के रूप में बदला जा रहा है. मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस जामनगर में देश का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बना रही है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय तक किफायती और सुलभ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहुंचाना है.

January 11, 202615:13 IST

PM Modi Vibrant Gujarat Live: गुजरात हमारी आत्मा है: मुकेश अंबानी का भावुक संबोधन

पीएम मोदी गुजरात लाइव: ‘जय सोमनाथ’ के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि राजकोट को वह गुजरात का किंग मानते हैं और यह ऐतिहासिक शहर पहली बार रीजनल समिट की मेजबानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी है और गुजरात उसकी आत्मा व शरीर दोनों है. अंबानी ने गुजरात के विकास को अपना संकल्प बताया और कहा कि भारत माता की सेवा उनका धर्म है. उन्होंने यह भी कहा कि 2036 में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक्स में रिलायंस फाउंडेशन पार्टनर बनेगा और भारत की सुरक्षा दीवार का नाम नरेंद्र मोदी है.

January 11, 202615:10 IST

PM Modi Gujarat Visit Live: वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

PM Modi Vibrant Gujarat Live: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह सम्मेलन सौराष्ट्र के बहुआयामी विकास के लिए एक फोर्स मल्टीप्लायर साबित होगा. उन्होंने घोषणा की कि रिलायंस अगले पांच सालों में 7 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इससे गुजरात और देश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुकेश अंबानी ने बताया कि जामनगर में देश का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर बनाया जा रहा है और जियो एक पीपल फर्स्ट इंडिजिनस एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा. जिससे नागरिक अपनी भाषा में अपने डिवाइस पर एआई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.

January 11, 202615:09 IST

PM Modi Vibrant Gujarat Live: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के बाद राजकोट पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi Vibrant Gujarat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के बाद राजकोट पहुंचे, जहां उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस से पहले ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस मौके पर कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के औद्योगिक, व्यापारिक और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में राज्य सरकार, उद्योग जगत और निवेशकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली.

January 11, 202615:02 IST

PM Modi Gujarat Visit Live: वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी का सम्मान

पीएम मोदी गुजरात लाइव: राजकोट, गुजरात में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे. सम्मेलन में क्षेत्रीय विकास, निवेश और औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें कच्छ और सौराष्ट्र को आर्थिक विकास का नया केंद्र बनाने पर जोर दिया गया.

January 11, 202612:39 IST

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: 'गजनी से लेकर औरंगजेब तक ने सोमनाथ पर हमले किए' सोमनाथ पर्व में पीएम मोदी

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी ने कहा, ‘जब गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांताएं सोमनाथ पर हमला कर रही थीं, तो उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को जीत रही है. लेकिन वे मजहबी कट्टरपंथी यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते थे, उसके नाम में ही सोम अर्थात अमृत जुड़ा हुआ है. उसमें हलाहल को पीकर भी अमर रहने का विचार जुड़ा है. उसके भीतर सदाशिव महादेव के रूप में वह चैतन्य शक्ति प्रतिष्ठित है, जो कल्याणकारक भी है और प्रचंड तांडव: शिव: यह शक्ति का स्रोत भी है.’

January 11, 202612:25 IST

PM Modi Somnath Parv Live: 'औरंगजेब ने सोमनाथ मंदिर को मस्जिद बनाने की कोशिश की', स्वाभिमान पर्व में बोले पीएम मोदी

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सोमनाथ और भारत में अनोखी समानता देखाई देती है. सोमनाथ पर आक्रांताओं ने कई हमले किए. वैसी ही भारत पर भी विदेशी ताकतों ने कई हमले किए. लेकिन ना तो सोमनाथ झुका न ही भारत झुका. महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ा, अलाउद्दीन खिलजी ने सोमनाथ पर आक्रमण किया. औरंगजेब ने सोमनाथ को अपवित्र किया. मंदिर को मस्जिद बनाने की कोशिश की. लेकिन हर युग में सोमनाथ पुन: पुन: स्थापित होता रहा है.’

January 11, 202612:19 IST

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: सोमनाथ का कण-कण वीरता और साहस का साक्षी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो बार-बार मन में प्रश्न आ रहा है कि ठीक 1000 वर्ष पहले, ठीक इसी जगह पर क्या माहौल रहा होगा?… अपनी आस्था, अपने विश्वास, अपने महादेव के लिए हमारे पुरखों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. 1000 साल पहले वह आक्रंता सोच रहे थे कि हमें जीत लिया कि आज 1000 साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है… यहां का कण-कण वीरता और साहस का साक्षी है…’

January 11, 202612:12 IST

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: सोमनाथ केवल तीर्थ नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतीक- स्वाभिमान पर्व में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भावुक शब्दों में कहा कि पवित्र श्री सोमनाथ मंदिर में इस महापर्व का सहभागी बनना उनके जीवन का अविस्मरणीय और अमूल्य क्षण है. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण, उत्सव की भव्यता और दिव्यता मन को गहरे तक स्पर्श करती है. उन्होंने कहा, ‘यह वातावरण, यह उत्सव अद्भुत है. यह एक दिव्य और भव्य अवसर है. इस आयोजन में गर्व है, गरिमा है और गौरव है.’

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में उपस्थित होना उनके लिए सौभाग्य का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि सोमनाथ केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक आत्मा, उसकी अखंडता और उसके आत्मविश्वास का प्रतीक है, जिसने हर चुनौती के बावजूद अपने अस्तित्व और गौरव को बनाए रखा.

January 11, 202612:11 IST

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व करोड़ों-करोड़ भारतीयों की शाश्वत आस्था का प्रतिबिंब- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर पावन श्री सोमनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने ‘जय सोमनाथ’ के जयघोष के साथ की, जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व करोड़ों-करोड़ भारतीयों की शाश्वत आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आत्मसम्मान का प्रतीक है.

January 11, 202612:02 IST

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: 'महमूद ग़ज़नवी बिखर गया, सोमनाथ आज भी अटूट' सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हर्ष सांघवी

गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘…सोमनाथ कोई साधारण मंदिर नहीं है, यह वह चुनौती है जो भारत की आत्मा ने आक्रमणकारियों को दी है. 11वीं शताब्दी में महमूद ग़ज़नवी यहां लूट की नीयत से आया था, उसे लगा था कि अगर आस्था टूटेगी तो भारत टूट जाएगा लेकिन आज यह दृश्य गवाह है कि ग़ज़नवी बिखर गया सोमनाथ आज भी अजेय है, अटूट है.’

January 11, 202611:18 IST

PM Modi Somnath Mandir Live Updates: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लिया.

January 11, 202610:37 IST

PM Modi Somnath Mandir Live Updates: हाथ में डमरू, हर-हर महादेव की गूंज... पीएम मोदी की सोमनाथ में शौर्य यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इस यात्रा में मौजूद रहे.

January 11, 202609:52 IST

PM Modi Somnath Mandir Live Updates: पीएम मोदी की शौर्य यात्रा के लिए घोड़ों को 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए गुजरात पुलिस के 108 घोड़े पहुंचे. यह सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित एक प्रतीकात्मक यात्रा है.

#WATCH सोमनाथ, गुजरात: DIG राजेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है और इसमें गुजरात माउंटेड यूनिट के 108 अश्व हिस्सा लेंगे। इस यूनिट में काठियावाड़ी और मारवाड़ी घोड़े हैं … इन घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए 8 महीने तक… https://t.co/l30FsDkNjP pic.twitter.com/XApuQ9PxYJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026

डीआईजी राजेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है और इसमें गुजरात माउंटेड यूनिट के 108 अश्व हिस्सा लेंगे. इस यूनिट में काठियावाड़ी और मारवाड़ी घोड़े हैं … इन घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई है…’

Read Full Article at Source