PM ने खालिदा जिया के साथ वाली तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि, कब की ये फोटो?

2 hours ago

Last Updated:December 30, 2025, 11:36 IST

PM ने खालिदा जिया के साथ वाली तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि, कब की ये फोटो?पीएम मोदी ने 2015 में ढाका का दौरा किया था. उसी दौरान उनकी खालिदा जिया से मुलाकात हुई थी.

PM Narendra Modi Condolences On Khaleda Zia Demise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम और बीएनपी की चीफ बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर खालिदा जिया के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट कहा है कि उनके निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश की समस्त जनता को हमारी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश के विकास तथा भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने खालिदा जिया के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई गर्मजोशी भरी मुलाकात की याद आ रही है. हमें उम्मीद है कि उनकी दृष्टि और विरासत हमारे साझेदारी को आगे भी मार्गदर्शन देती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.

कहां और कब हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जून 2015 को बांग्लादेश की द्विपक्षीय यात्रा का थी. यह यात्रा मुख्य रूप से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर हुई थी. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करना, लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट को लागू करना और सहयोग के नए आयाम खोलना था. यात्रा के दौरान मोदी ने शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

हालांकि, यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया से मुलाकात थी. 7 जून 2015 को ढाका के पैन पैसिफिक सोनारगांव होटल में यह मुलाकात हुई. पीएम मोदी इसी होटल में ठहरे हुए थे. यह वन टु वन बातचीत थी, जो करीब 30 मिनट तक चली. खालिदा जिया बीएनपी के छह सदस्यीय डेलिगेशन के साथ आई थीं. मुलाकात में खालिदा जिया ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताई थी. उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि उनके देश में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने अपने देश में लोकतंत्र की बहाली में भारत से हस्तक्षेप की अपील की थी. इस मुलाकात को बीएनपी चीफ खालिदा जिया ने बहुत-बहुत अच्छा बताया था.

उस वक्त भारत के विदेश सचिव रहे एस जयशंकर ने कहा था कि भारत लोकतंत्र का समर्थन करता है और कट्टरवाद का विरोध करता है. यह मुलाकात इसलिए भी दिलचस्प थी क्योंकि यात्रा शेख हसीना के निमंत्रण पर हुई थी और खालिदा जिया उस समय विपक्ष में थीं. शेख हसीना से साथ उनकी लंबी दुश्मनी थी. जयशंकर इस वक्त भारत के विदेश मंत्री हैं.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 30, 2025, 11:36 IST

homenation

PM ने खालिदा जिया के साथ वाली तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि, कब की ये फोटो?

Read Full Article at Source