Last Updated:September 27, 2025, 19:36 IST
पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है. (रॉयटर्स)नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत की अर्थव्यवस्था सफलता के नए आयाम गढ़ रही है. उन्होंने ये बातें तब कहीं, जब वह अपने अधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे थे. पुतिन ने पिछले हफ़्ते पीएम मोदी के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत की और मॉस्को-नई दिल्ली के बीच मज़बूत और समय की कसौटी खरे उतरने वाले संबंधों की पुष्टि की. क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रूसी नेता ने रूसी सरकार के सदस्यों के साथ एक बैठक के दौरान इस बातचीत का विवरण साझा किया.
पुतिन ने रूसी-भारतीय संबंधों की स्थिरता पर ज़ोर दिया और उन्हें ‘राष्ट्रीय सहमति पर आधारित’ बताया. उन्होंने मोदी के नेतृत्व में शासन और आर्थिक विकास में भारत की उपलब्धियों की सराहना की. पुतिन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत पूरी तरह से स्वतंत्र, संप्रभु नीति अपना रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आर्थिक क्षेत्र में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर रहा है. भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा आर्थिक विकास दर प्रदर्शित कर रहा है.”
टीवी ब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह फ़ोन पुतिन द्वारा पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई संदेश भेजने के तुरंत बाद आया. अपने संदेश में, रूसी राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में भारतीय नेता के व्यक्तिगत योगदान पर ज़ोर दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 27, 2025, 19:36 IST

3 weeks ago
