'PM मोदी देश में कहीं भी जा सकते हैं', कांग्रेस ने क्या कहा था जो भड़कीं कंगना

6 hours ago

Last Updated:September 27, 2025, 19:05 IST

Kangana Ranaut News: कांग्रेस प्रवक्ता सोनाली साहू ने पीएम नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे पर सवाल उठाया था. इस पर कंगना ने कहा कि मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, देश के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं.

'PM मोदी देश में कहीं भी जा सकते हैं', कांग्रेस ने क्या कहा था जो भड़कीं कंगनाकांग्रेस पर कंगना रनौत का आक्रामक हमला. (File Photo : PTI)

मंडी: सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रवक्ता सोनाली साहू के पीएम मोदी पर बयान पर तगड़ा हमला किया. कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें जनता ने तीन बार चुना है. वे देश के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं और लोगों के विकास के लिए काम कर सकते हैं. कंगना ने सवाल उठाया कि उनका नाम बार-बार क्यों घसीटा जाता है और उन्हें अछूत क्यों समझा जाता है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम कभी उनसे मिलना रद्द कर दें तो इसे क्यों सनसनीखेज बनाया जाता है. कंगना ने कांग्रेस के “गंदे दिमाग, पिछड़ी मानसिकता और महिला विरोधी एजेंडा” पर तीखा हमला किया.

कांग्रेस प्रवक्ता सोनाली साहू ने प्रधानमंत्री मोदी के झारसुगुड़ा दौरे पर कहा, “हम अपनी राजनीतिक संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत करते हैं. लेकिन असली सवाल यह है कि मोदी क्यों आए हैं और उन्हें किसने आमंत्रित किया है? पिछली बार यह भगवान जगन्नाथ का निमंत्रण था… उन्होंने सूरत के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन क्यों? क्या यह ओडिशा के युवाओं को अपने राज्य में काम के लिए इस्तेमाल करने के लिए है?”

Narendra Modi Ji is the Prime Minister of India, chosen by the people three times for this responsibility. He can travel to any part of the nation and work for people’s development.
As for mindlessly dragging my name in to it, why am I the untouchable? Why my name is always used… https://t.co/ZmyK0intJm

PM मोदी ने किया स्वदेशी 4G स्टैक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश के पूर्ण स्वदेशी 4जी स्टैक और 1 लाख स्वदेशी बीएसएनएल टावरों का लोकार्पण किया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि 22 महीनों में भारत ने स्वदेशी 4जी स्टैक तैयार किया और वैश्विक दूरसंचार में नेतृत्व की ओर बढ़ा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि केवल तकनीक का विस्तार नहीं है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने का संकल्प है. 2 करोड़ से ज्यादा लोग सीधे लाभान्वित होंगे और लगभग 30,000 गांवों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा. छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा, किसानों को मंडी जानकारी और उद्यमियों को वैश्विक बाजार तक पहुंच मिलेगी.

स्वदेशी यूज करें: कंगना

मंडी पहुंचकर कंगना ने जनता और दुकानदारों से स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसलों से व्यापारियों और आम जनता को राहत मिली है. रैली में सुंदरनगर विधायक राकेश जामवाल भी उनके साथ मौजूद रहे. कंगना ने भोजपुर बाजार में दुकानदारों को फूल और प्रधानमंत्री के बचत उत्सव वाले स्टीकर वितरित किए.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 19:00 IST

Read Full Article at Source