PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रूथ सोशल, धड़ाधड़ किए 2 पोस्ट, ट्रंप का ये प्लेटफॉर्म

3 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 20:27 IST

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रुथ सोशल से जुड़े, जो ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ट्रंप ने मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया. मोदी ने ट्रंप के साथ अपने संबंधों और "हाउडी मोदी" कार्यक्र...और पढ़ें

PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रूथ सोशल, धड़ाधड़ किए 2 पोस्ट, ट्रंप का ये प्लेटफॉर्म

पीएम मोदी आज ट्रुथ सोशल से जुड़े. (फोटो फाइल फोटो PMO)

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ट्रुथ सोशल से जुड़े.ट्रंप ने मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया.मोदी ने ट्रंप संग "हाउडी मोदी" को याद किया.

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में बहुत गहरे संबंध हैं. इसका एक और उदाहरण सामने आए है. दरअसल पीएम मोदी आज ट्रुथ सोशल से जुड़े और दो ट्रुथ पोस्ट किए. जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर करते हैं.

पीएम मोदी ट्रुथ सोशल से तब जुड़े जब राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ वाला पॉडकास्ट शेयर किया. बता दें कि पीएम मोदी के साथ मधुर संबंध रखने वाले ट्रंप ने पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस में थे. दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई थी, जिसमें ट्रंप ने मोदी को “टफ नेगोशिएटर” कहा था.

पढ़ें- अमेरिका में ट्रंप को हटाया जाएगा? ऐसा क्या कर दिया जिससे खड़ा हुआ ‘संवैधानिक संकट’, मुश्किल में राष्ट्रपति

पीएम मोदी ने ट्रंप के बारे में पॉडकास्ट पर क्या कहा था?
पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में हुए “हाउडी मोदी” कार्यक्रम को भी याद किया. जहां उन्होंने और ट्रंप ने खचाखच भरे स्टेडियम को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे राष्ट्रपति बिना सुरक्षा के पूछे हजारों की भीड़ में उनके साथ चले गए थे.

उन्होंने पॉडकास्ट में कहा, “अमेरिकी जीवन में, राष्ट्रपति के लिए हजारों की भीड़ में चलना लगभग असंभव है, लेकिन एक पल की भी हिचकिचाहट के बिना, उन्होंने (ट्रंप) सहमति जताई और मेरे साथ चलना शुरू कर दिया. उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था चौंक गई. मेरे लिए वह पल वाकई दिल को छू लेने वाला था.”

क्या है ट्रुथ सोशल मीडिया?
ट्रुथ सोशल मीडिया, जिसे ट्रुथ सोशल भी कहा जाता है, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) द्वारा विकसित किया गया है. ट्रुथ सोशल की डोनाल्ड ट्रंप ने की थी. ट्रुथ सोशल की शुरुआत 21 फरवरी, 2022 को हुई थी. ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म को उन लोगों के लिए एक विकल्प के रूप में बनाया है जो बिग टेक कंपनियों द्वारा सेंसर किए जाने से परेशान थे. ट्रुथ सोशल का उद्देश्य यूजर्स को बिना किसी सेंसरशिप के अपने विचार व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

First Published :

March 17, 2025, 20:27 IST

homenation

PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रूथ सोशल, धड़ाधड़ किए 2 पोस्ट, ट्रंप का ये प्लेटफॉर्म

Read Full Article at Source