Last Updated:December 05, 2025, 15:57 IST
Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीएम मोदी से बात करने के इच्छुक स्कूली स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर पीपीसी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम फरवरी 2026 में होगानई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2026). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के मन से तनाव, डर और चिंता को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. इस बार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. यह कार्यक्रम केवल संवाद का जरिया नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय मंच है, जहां छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री के साथ जुड़ते हैं और परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर खुलकर चर्चा करते हैं.
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए 11 जनवरी 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह कार्यक्रम 10 फरवरी 2026 को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिक्षा और परीक्षा से जुड़ी जरूरी सवाल भी पूछ सकते हैं. स्टूडेंट्स को कुछ क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिताओं के जरिए पीपीसी 2026 में शामिल होने के लिए चुना जाएगा. इस साल के विषयों में ‘परीक्षा को उत्सव बनाएं’, ‘हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान’, ‘पर्यावरण बचाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ जैसे क्रिएटिव विषय शामिल हैं.
PPC 2026 Registration Online: परीक्षा पे चर्चा में कौन शामिल हो सकता है?
परीक्षा पे चर्चा में एंट्री के लिए होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें खास पीपीसी किट और प्रधानमंत्री का हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. यह लेखन प्रतियोगिता छात्रों की क्रिएटिविटी और सोच को बढ़ावा देने का शानदार तरीका है. इसके जरिए सुनिश्चित किया जाता है कि पीएम मोदी से संवाद में शामिल होने वाले छात्र देश के सबसे जागरूक और प्रेरित युवा हैं.
परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
MyGov की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर विजिट करें. वेबसाइट के होमपेज पर ‘Participate Now’ पर क्लिक करें. अब अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करें- स्टूडेंट, शिक्षक या अभिभावक. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से MyGov पोर्टल पर लॉगिन/रजिस्टर करें. अपनी कैटेगरी से जुड़े ऑनलाइन MCQ क्विज में शामिल हों. सभी डिटेल भरने के बाद पीपीसी 2026 फॉर्म सबमिट कर दें. छात्र चाहें तो प्रधानमंत्री से पूछने के लिए अपना सवाल भी भेज सकते हैं.पीपीसी 2026 के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ कार्यक्रम के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक भी विशेष प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं. इनमें उन्हें छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करने होंगे. छात्रों का चयन MyGov प्लेटफॉर्म पर दिए गए रचनात्मक लेखन या गतिविधि-आधारित प्रतियोगिता में उनकी प्रविष्टि की गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा पे चर्चा 2026 प्रतियोगिता में सफल होने पर क्या मिलेगा?
परीक्षा पे चर्चा 2026 में चयनित छात्रों को कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे:
सीधा संवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डायरेक्ट बातचीत करने का अवसर. चुने हुए छात्रों को विशेष रूप से डिजाइन की गई परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी. उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उन्हें प्रधानमंत्री से सीधे ऐसे ‘परीक्षा मंत्र’ मिलेंगे, जो उन्हें स्ट्रेस फ्री होकर हाई स्कोर हासिल करने में मदद करेंगे.About the Author
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
First Published :
December 05, 2025, 15:57 IST

47 minutes ago
