PM मोदी से मिलेंगे सिंदूर के दूत, पाक‍ पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का मैप होगा तय

3 weeks ago

Last Updated:June 10, 2025, 00:00 IST

ऑपरेशन सिंदूर के तहत बने ऑल पार्टी डेलिगेशन से प्रधानमंत्री मोदी मिलेंगे. ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई है.

PM मोदी से मिलेंगे सिंदूर के दूत, पाक‍ पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का मैप होगा तय

ऑपरेशन सिंदूर के दूतों से पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीएम मोदी से मिलेंगे डेलिगेशन.ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया.डेलिगेशन ने 30 से ज्यादा देशों का दौरा किया.

नई दिल्ली. आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से रखने के लिए गठित ऑपरेशन सिंदूर के तहत बने ऑल पार्टी डेलिगेशन के सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 7 बजे अपने निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू के कार्यालय ने सभी डेलिगेशन मेंबर्स को इस बैठक की जानकारी दे दी है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

7 मई को लॉन्च हुआ ऑपरेशन सिंदूर, दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई है. उस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओजेके (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद भारत ने दुनिया को बताने के लिए एक राजनयिक अभियान शुरू किया, जिसमें 7 समूहों में बंटे 50 से ज्यादा सांसद, पूर्व राजदूत और सरकारी अधिकारी शामिल थे.

किन देशों में गया प्रतिनिधिमंडल?

इन दलों ने 30 से ज्यादा देशों का दौरा किया. बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक दल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया गया. रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला दल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, EU, इटली और डेनमार्क गया. शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका, ब्राज़ील, पनामा जैसे देशों में भारत का पक्ष रखा गया. बाकी समूहों ने अफ्रीका, एशिया और यूरोप के कई देशों में भारत की नीति को समझाया.

सभी समूहों ने जहां भारत की ‘Zero Tolerance for Terror’ नीति को सामने रखा, वहीं यह भी बताया कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) में पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डालने की मांग भी की गई.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

PM मोदी से मिलेंगे सिंदूर के दूत, पाक‍ पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का मैप होगा तय

Read Full Article at Source