Last Updated:January 11, 2026, 20:53 IST
पूर्णिया के बिजली उपभोक्ता ध्यान दे. कल आपके शहर पूर्णिया के इन सब जगहों पर कल 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी. वही जानकारी देते हुए पूर्णिया शहरी क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक कहते हैं कि पूर्णिया में बिजली फीडर निर्माण कार्य को लेकर सेवा बाधित रहेगी.

पूर्णिया: पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह खबर बेहद अहम है. यदि आप भी पूर्णिया शहर में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए. सोमवार 12 जनवरी को शहर के कई इलाकों में लगभग 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह कटौती बिजली विभाग द्वारा नए फीडर निर्माण और तकनीकी कार्यों के कारण की जा रही है. बिजली विभाग की ओर से जानकारी देते हुए पूर्णिया शहरी क्षेत्र के एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि पूर्णिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी मधुबनी फीडर में रिकंडक्टरिंग कार्य और नए 33 केवी फीडर के निर्माण को लेकर यह शटडाउन जरूरी है. सुरक्षा कारणों से संबंधित फीडरों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी.
कितने बजे से कितने बजे तक रहेगी बिजली बंद?
एसडीओ के अनुसार 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्य में अधिक समय लगता है, तो बिजली बहाली में देरी हो सकती है. ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की सलाह दी गई है.
किन-किन फीडरों की बिजली रहेगी बंद?
33 केवी गोवासी फीडर
33 केवी मधुबनी फीडर
33 केवी सर्किट हाउस फीडर
33 केवी बिआडा फीडर
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
नए फीडर निर्माण कार्य के चलते शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इनमें शामिल हैं मजरा, भवानीपुर, सहरा, लोहजर, काझा, गणेशपुर, बिठनौली पश्चिमी पंचायत, मधुबनी, जनता चौक, कृष्णापुरी, सिपाही टोला, DAV क्षेत्र, कला भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रंगभूमि, पूर्णिया कॉलेज, बिआडा मरंगा समेत संबंधित फीडरों के अंतर्गत आने वाले अन्य इलाके.
उपभोक्ताओं से अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पानी की टंकी भरने, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग, ई-बाइक और अन्य जरूरी बिजली से जुड़े काम बिजली कटने से पहले निपटा लें. विभाग का कहना है कि फीडर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आने वाले दिनों में बिजली कटौती की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. फिलहाल, कुछ असुविधा के लिए विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
First Published :
January 11, 2026, 20:53 IST

4 hours ago
