Last Updated:January 25, 2026, 09:17 IST
Republic Day Celebration & President Medal: नक्सलवाद और आतंकवाद से लेकर आग, आपदा और आंतरिक सुरक्षा तक देश की रक्षा में ढाल बनकर खड़े गुमनाम नायकों को गणतंत्र दिवस 2026 पर सम्मान मिला. पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं से जुड़े कुल 125 कर्मियों को वीरता और सेवा पदकों से नवाजा गया. इनमें नक्सल व आतंक प्रभावित इलाकों में तैनात कर्मियों की संख्या सबसे अधिक रही. यह सम्मान उन जांबाजों की बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान का प्रतीक है, जो हर खतरे के सामने सबसे पहले खड़े रहते हैं.

25Republic Day Celebration & President Medal: चाहे घने जंगलों में छिपा नक्सलवाद हो या सीमावर्ती इलाकों में पलता आतंकवाद हो, ये जांबाज हमेश देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ढाल बनकर खड़े रहे. गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर ऐसे ही जांबाजों की बहादुरी, समर्पण और बलिदान को देश ने सलाम कर रहा है. जी हां, अर्धसैनिक बल, पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा में तैनात 982 कर्मियों को वीरता और सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है.
इन पुरस्कारों में 125 वीरता पदक, 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और 756 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं. यह सम्मान देश के अलग-अलग हिस्सों में कानून-व्यवस्था, आतंकवाद-रोधी अभियानों, आपदा राहत और सुधार सेवाओं में अहम योगदान देने वाले कर्मियों को प्रदान किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि वीरता पदक जीवन रक्षा, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान दुर्लभ और विशिष्ट साहस के प्रदर्शन पर दिया जाता है.
125 जांबाजों को वीरता के लिए मिला राष्ट्रपति पदक
गणतंत्र दिवस के अवर पर 125 जांबाजों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. सम्मान पाने वाले जांबाजों में 121 पुलिस कर्मियों और 4 अग्निशमन सेवा कर्मियों शामिल हैं. सम्मान पाने वाले में बड़ी संख्या उन जांबाजों की है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित संवेदनशील इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर कर्तव्य निभाया है. आंकड़ों के अनुसार, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 35 और जम्मू-कश्मीर से 45 कर्मियों को वीरता पदक दिए गए हैं, जबकि उत्तर-पूर्व से 5 और अन्य क्षेत्रों से 40 कर्मियों को यह सम्मान मिला है.
राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित किए गए 101 जांबाज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता पदक के साथ राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक पाने वाले जांबाजों के नामों का भी ऐलान किया गया है. राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक उन अधिकारियों को दिया जाता है, जिनका सर्विस रिकॉर्ड लंबे समय तक विशेष तौर पर उत्कृष्ट रहा हो. इस वर्ष 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं, जिनमें 89 पुलिस सेवा, 5 अग्निशमन सेवा, 3 नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड, और 1 सुधार सेवाओं के कर्मी शामिल हैं.
साहसिक सेवा पदक के लिए चुने गए 756 जांबाज
वहीं सराहनीय सेवा पदक उन कर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने संसाधनों की कमी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण दिखाया हो. गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर कुल 756 वहीं सराहनीय सेवा पदकों का ऐलान किया गया है, जिसमें 664 पुलिस, 34 अग्निशमन, 33 नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड और 25 सुधार सेवाओं के कर्मियों को यह सम्मान मिला है.
About the Author
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
First Published :
January 25, 2026, 09:17 IST

2 hours ago
