Republic Day 2026 Quiz: आज 26 जनवरी 2026 है हमारा 77वां गणतंत्र दिवस. ऐसे में अक्सर इससे जुड़े तमाम सवाल पूछे जाते हैं. ये सारे सवाल गणतंत्र दिवस, संविधान, राष्ट्रीय प्रतीक, इतिहास और देश से जुड़े हैं. इनमें से कुछ सवाल अक्सर यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम में भी पूछे जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल जवाब है आइए चेक करते हैं कि आप इन सवालों के सही सही जवाब दे पाते हैं या नहीं? हर सवाल के नीचे सही ऑप्शन भी दिया है.
Republic Day 2026 GK Quiz: 1. भारत गणतंत्र दिवस कब मनाता है?
a) 29 जनवरी
b) 30 जनवरी
c) 15 फरवरी
d) 26 जनवरी
सही जवाब: d) 26 जनवरी
-26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए हम इसी दिन गणतंत्र दिवस मनाते हैं.
Republic Day 2026 GK Quiz:2. भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने डिजाइन किया?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) रवींद्रनाथ टैगोर
c) भीकाजी कामा
d) पिंगली वेंकैया
सही जवाब: d) पिंगली वेंकैया
-पिंगली वेंकैया ने 1921 में तिरंगे का डिजाइन तैयार किया था.
3. भारत का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान कौन सा है?
a) भारत रत्न
b) पद्म भूषण
c) पद्म विभूषण
d) परम वीर चक्र
सही जवाब: a) भारत रत्न
-भारत रत्न सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, जो असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है.
4. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
a) सुषमा स्वराज
b) इंदिरा गांधी
c) प्रतिभा पाटिल
d) सोनिया गांधी
सही जवाब: b) इंदिरा गांधी.
-इंदिरा गांधी 1966 में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
5. भारतीय राष्ट्रगान का संगीत किसने तैयार किया?
a) लता मंगेशकर
b) ए.आर. रहमान
c) कवि प्रदीप
d) रवींद्रनाथ टैगोर
सही जवाब: d) रवींद्रनाथ टैगोर.
-रवींद्रनाथ टैगोर ने जन गण मन का संगीत और शब्द दोनों लिखे.
6. भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया?
a) 26 जनवरी 1950
b) 14 अप्रैल 1952
c) 15 अगस्त 1947
d) 2 अक्टूबर 1949
सही जवाब: c) 15 अगस्त 1947
-भारत का तिरंगा 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता के साथ अपनाया गया.
7. भारत की मुद्रा क्या है?
a) टका
b) बाट
c) रुपया
d) रिंगगिट
सही जवाब: c) रुपया.
भारत की मुद्रा रुपया है, जिसका प्रतीक ₹ है.
8. किस भारतीय राज्य को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है?
a) हरियाणा
b) उत्तर प्रदेश
c) पंजाब
d) राजस्थान
सही जवाब: c) पंजाब
-पंजाब का नाम पांच नदियों-सतलज, ब्यास, रावी, चेनाब और झेलम से आया है.
9. गणतंत्र दिवस की परेड कहां होती है?
a) लाल किला
b) राष्ट्रपति भवन
c) कार्तव्य पथ, नई दिल्ली
d) इंडिया गेट
सही जवाब: c) कार्तव्य पथ, नई दिल्ली.
-गणतंत्र दिवस परेड कार्तव्य पथ पर होती है.पहले इसे राजपथ कहते थे.
10. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है?
a) कमल
b) मोर
c) अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष
d) बाघ
सही जवाब: c) अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष
-भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ का अशोक स्तंभ है, जिसमें चार सिंह हैं.
11. भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार कौन थे?
a) महात्मा गांधी
b) जवाहरलाल नेहरू
c) डॉ. बी.आर. आंबेडकर
d) राजेंद्र प्रसाद
सही जवाब: c) डॉ. बी.आर. आंबेडकर.
डॉ.आंबेडकर संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी के चेयरमैन थे.
12. भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
a) जन गण मन
b) वंदे मातरम
c) सारे जहां से अच्छा
d) ऐ मेरे वतन के लोगों
सही जवाब: b) वंदे मातरम.
-वंदे मातरम को राष्ट्रीय गीत का दर्जा मिला है.
ये सवाल न सिर्फ गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हैं, बल्कि यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी और दूसरे एग्जाम में भी बहुत पूछे जाते हैं.

2 hours ago
