देश में मनरेगा से जुड़े नए कानून को लेकर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बुधवार को जवाहर भवन में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी कानून का नाम ठीक से नहीं ले पाए, जिस पर सियासी हलकों में सवाल उठने लगे हैं. विरोध करते हुए उन्होंने पहले बिल का नाम गलत कहा और बाद में लोगों के टोकने पर सुधार किया। इस मुद्दे पर सवाल यह उठ रहे हैं कि जिस कानून के खिलाफ देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, उस पर संसद में लंबी बहस हो चुकी है, फिर भी नेता प्रतिपक्ष को उसका नाम याद न होना कैसे संभव है. इसे लेकर आलोचक इसे भूल, रणनीति या जानबूझकर किया गया कदम बता रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति के अयोध्या दौरे से राहुल गांधी दूरी बनाए रख सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

