Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? कुछ ठीक नहीं लग रहे तेवर

1 month ago

Russia Ukraine War latest news: रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा ये बात शायद ऊपरवाला जानता है या फिर रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin). शीत युद्ध (Cold war) के बाद शायद से पहला मौका है जब महाशक्तियां अपरोक्ष रूप से इतनी बड़ी तीव्रता में इनडायरेक्ट टकरा रही हैं. अमेरिका और रूस  के हथियार बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है बेचारे यूक्रेन को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. अमेरिका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. पूरा यूरोप यूक्रेन को हथियार पैसे, दवाई और राशन मुहैया करा रहा है. इन्ही सब बातों से भड़के पुतिन किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. 

क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? 

यूक्रेन के जर्रे-जर्जे को तबाह करने का एक भी पल रूस नहीं गवाना चाहता है. रूस अब अपने तोपों से यूक्रेन आर्मी के पैदल दस्ते पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है. रूसी आर्मी ने वॉर जोन से जो वीडियो जारी किया है उसमें देख सकते हैं कि रूस अपने हॉवित्जर तोप से यूक्रेन पर गोले बरसा रहा है. जिसका एक-एक गोला हर उस जगह को तबाह कर दे रहा है जहां ये गोले गिर रहे हैं. रूसी गोलों में इतना बारूद और केमिकल भरा है कि जिस जगह ये गिरते हैं, उसके आस-पास की धरती बंजर हो जा रही है. ऐसे तो यूक्रेन में अन्न का एक दाना तो छोड़िए पूरी हरियाली ही खत्म हो जाएगी.

तोप से रोजना डेढ़ से 2 हजार गोले बरसाए जा रहे हैं और इन तोपों से अटैक करने की जिम्मेदारी संभाल रही है रूस की युग ग्रुप और फोर्सेज ने जो यूक्रेन में ताबड़तोड़ बम बरा रही है.

तोप से गोले बरसाने का ये वीडियो डोनेत्स्क से सामने आया है. दावा किया गया है कि रूस की युग ग्रुप ने यूक्रेन के पैदल दस्ते को टारगेट कर उनपर हमला किया और यूक्रेन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

इससे पहले रूस अपने मल्टीपल रॉकेट सिस्टम से भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए थे रूस मल्टीपल रॉकेट सिस्टम से भी रात-दिन यूक्रेन को तबाह और बर्बाद करने में जुटा है. लेकिन ढाई साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी ये युद्ध जारी है और किसी को नहीं पता कि आखिर ये विध्वंसक जंग कब खत्म होगी.

Read Full Article at Source