Last Updated:November 28, 2025, 08:26 IST
India-Russia Defence Deal: भारत और रूस का संबंध दशकों पुराना है. कठिन हालात में रूस हमेशा भारत के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है. 21वीं सदी में भी मॉस्को और नई दिल्ली की दोस्ती मिसाल है. इसमें डिफेंस सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है. अगले महीने रूस के राष्ट्रपति भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर आ रहे हैं. यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. मौजूदा हालात को देखते हुए मोदी-पुतिन की यह मुलाकात खास होने वाली है.
India-Russia Defence Deal: भारत S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम के लिए रूस से 300 मिसाइल खरीदेगा. (फाइल फोटो)India-Russia Defence Deal: तमाम बाधाओं के बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद रूस और भारत की चट्टानी दोस्ती दुनिया के लिए मिसाल है. डिफेंस सेक्टर का इसमें बड़ा योगदान है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मुलाकात होनी है. उससे पहले नई दिल्ली ने मॉस्को की झोली भर दी है. भारत तकरीबन ₹56000 करोड़ की लागत से रूस से S-400 के पांच और स्क्वाड्रन खरीदने की तैयारी कर रहा है. मोदी-पुतिन की मुलाकात में इसपर मुहर लग सकती है. S-400 को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. भारत ने रूसी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 300 मिसाइल खरीदने का फैसला किया है. भारत ने इसको लेकर रूस के साथ ₹10000 करोड़ से भी ज्यादा मूल्य की डिफेंस डील की है. खरीद प्रक्रिया के जल्द शुरू होने की संभावना है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 ने अपना जौहर दिखाया था और पाकिस्तान के हर वार को नाकाम किया था. इस दौरान S-400 में इस्तेमाल होने वाली मिसाइल्स का जमकर उपयोग हुआ था. खाली हुए उसी रिजर्व को भरने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.
केंद्र सरकार भारतीय वायु रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रूस से करीब 300 मिसाइलें खरीदने की तैयारी कर रही है. इन मिसाइलों का इस्तेमाल S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में किया जाएगा, ताकि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल हुए स्टॉक को फिर से भरा जा सके. इस खरीद की कीमत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है और यह प्रक्रिया फास्ट्र ट्रैक (Fast Track) पर चलाई जा रही है. ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय जल्द ही रूस की सरकारी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोज़ल (RFP) भेजेगा. रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) पहले ही मंजूरी दे चुकी है और Acceptance of Necessity को भी हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. अब कॉस्ट नेगोसिएशन कमेटी (CNC) और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मंजूरी के बाद यह सौदा इसी फाइनेंशियल ईयर में पूरा हो सकता है.
भारत ने S-400 को और धार देने के लिए रूस के साथ 10000 करोड़ रुपये की डिफेंस डील की है. (फाइल फोटो)
क्या चल रही तैयारी?
भारत 5 और S-400 सिस्टम खरीदने पर भी विचार कर रहा है, जिससे आसमान से आने वाले दुश्मन (aerial threat) के रॉकेट, मिसाइल और एयरक्राफ्ट से सुरक्षा और मजबूत होगी. इसी के साथ भारतीय सेनाएं रूस के पेंटसिर (Pantsir) मिसाइल सिस्टम को लेने पर भी विचार कर रही हैं, ताकि हथियारबंद और ‘कामिकेज़’ ड्रोन से निपटा जा सके. S-400 और Pantsir दोनों को मिलाकर दो-लेयर वाली एयर डिफेंस व्यवस्था बनाई जा सकती है. रक्षा मंत्रालय के 20,000 करोड़ रुपये के MALE (Medium Altitude Long Endurance) ड्रोन प्रोजेक्ट में 20 से ज्यादा भारतीय प्राइवेट कंपनियों ने रुचि दिखाई है. इज़रायल की एल्बिट, अमेरिका की जनरल एटॉमिक्स और बेल ने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर भारत में ड्रोन बनाने का प्रस्ताव दिया है. अमेरिका से 31 ‘प्रिडेटर’ हथियारबंद ड्रोन की सप्लाई 2028-29 तक आने की उम्मीद है.
कब होगी मोदी-पुतिन वार्ता?
हालांकि, भारत रूस से लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें इमरजेंसी खरीद के तहत ले रहा है, लेकिन 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक में किसी बड़े रक्षा सौदे की घोषणा की संभावना कम है. कई अन्य रूसी रक्षा प्रस्ताव अभी विचाराधीन हैं. बता दें कि मिसाइलों का स्टॉक भरने की जरूरत इसलिए समझी गई क्योंकि मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने S-400 सिस्टम का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था. S-400 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, शुरुआती चेतावनी विमान और सशस्त्र ड्रोन को निशाना बनाया. एक मौके पर S-400 ने पंजाब के अंदर 314 किमी दूर मौजूद एक पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 08:26 IST

34 minutes ago
