Sajjan Kumar Video: दिल्ली की अदालत ने 1984 के दंगों से जुड़े जनकपुरी और विकासपुरी हिंसा मामले में सज्जन कुमार को बरी कर दिया है. इन हिंसाओं में दो लोगों की मौत हुई थी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं पाए गए, इसलिए सज्जन कुमार के खिलाफ कोई दोष सिद्ध नहीं हो सका. सज्जन कुमार के वकील अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि अदालत के फैसले से स्पष्ट हो गया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सही साबित नहीं हुए. 1984 के दंगों में देशभर में कई मामले दर्ज किए गए थे, और सज्जन कुमार का नाम भी उन मामलों में सामने आया था. लेकिन अब अदालत ने सज्जन कुमार को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

