School Holiday: वसंत पंचमी के मौके पर स्कूल खुले हैं या बंद? कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी?

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 09:26 IST

Basant Panchami 2026 School Holiday: कल यानी 23 जनवरी 2026 को देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है. इस अवसर पर कई राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं.

वसंत पंचमी के मौके पर स्कूल खुले हैं या बंद? कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी?Basant Panchami 2026: कल वसंत पंचमी के मौके पर कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे

नई दिल्ली (Basant Panchami 2026 School Holiday). देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है (Saraswati Puja 2026). साल 2026 में वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है.

वसंत पंचमी न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है. उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों (जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा) में इस दिन का खास महत्व है. कई राज्यों की सरकारों ने स्टूडेंट्स की सुविधा और सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. जानिए, किन-किन राज्यों में वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा 2026 की छुट्टी होने की संभावना है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में अवकाश की स्थिति

उत्तर प्रदेश और बिहार में वसंत पंचमी को प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और बिहार शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को राज्य के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सरकारी छुट्टी रहेगी. वहीं, कई निजी स्कूलों ने भी सरस्वती पूजा के आयोजन के बाद आधे दिन की छुट्टी या पूर्ण अवकाश की घोषणा की है. छात्र इस दिन पीले कपड़े पहनकर मां शारदे की आराधना करते हैं.

पश्चिम बंगाल में दो दिनों का विशेष उत्सव

पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी) का क्रेज सबसे ज्यादा रहता है. यहां कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में लगातार 2 दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. बंगाल में सरस्वती पूजा को ‘छात्रों का त्योहार’ माना जाता है. इसलिए शैक्षणिक संस्थान इस दिन पूरी तरह बंद रहते हैं. कोलकाता सहित अन्य शहरों में भव्य पंडाल सजाए जाते हैं, जहां छात्र सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं. सिर्फ यही नहीं, एनटीए ने भी सरस्वती पूजा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में कल होने वाली जेईई मेन परीक्षा स्थगित कर दी है.

हरियाणा और पंजाब: पतंगबाजी और छुट्टी का माहौल

हरियाणा और पंजाब में वसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी की पुरानी परंपरा है. हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर में इस दिन को आधिकारिक अवकाश के रूप में शामिल किया है. यहां के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी संस्थानों ने भी सरस्वती पूजा के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया है. पंजाब के भी कई जिलों में स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया गया है. इससे स्कूली बच्चे बिना किसी परेशानी के इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद ले सकेंगे.

क्या सभी राज्यों में रहेगी छुट्टी?

ध्यान देने वाली बात यह है कि वसंत पंचमी पर छुट्टी का निर्णय राज्य सरकारों के विवेक पर निर्भर करता है. दक्षिण भारतीय राज्यों में आमतौर पर इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है, लेकिन वहां के कुछ निजी स्कूलों में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में भी ज्यादातर सरकारी स्कूलों में कैलेंडर के अनुसार ‘प्रतिबंधित अवकाश’ (Restricted Holiday) या पूर्ण अवकाश रहता है.

छुट्टी की घोषणा स्थानीय प्रशासन या जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर निर्भर करती है. इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चे के स्कूल में छुट्टी का स्टेटस चेक कर लें.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 22, 2026, 09:18 IST

homecareer

वसंत पंचमी के मौके पर स्कूल खुले हैं या बंद? कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी?

Read Full Article at Source