SIR पर SC में आज फिर होगी सुनवाई, लालू फैमिली पर भी आएगा कोर्ट का फैसला

17 hours ago

Live now

Last Updated:August 13, 2025, 08:27 IST

Today Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले की सुनवाई जारी रहेगी. उधर लालू यादव परिवार के खिलाफ आरोप तय करने पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. वहीं सुरेश रैना को ईडी ने पूछताछ...और पढ़ें

SIR पर SC में आज फिर होगी सुनवाई, लालू फैमिली पर भी आएगा कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट में आज फिर SIR पर सुनवाई होगी. (News18)

सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर बिहार के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) मामले में सुनवाई होगी. कोर्ट पहले ही आधार कार्ड को पहचान न मानने के चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहरा चुका है. हालांकि कल कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी जैसे वरिष्ठ वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुधवार को भी इस मामले पर सुनवाई जारी रहेगी.

दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए आज निर्णायक दिन है. रेल मंत्रालय से जुड़े होटलों के रखरखाव ठेके में गड़बड़ी के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना सकता है. वहीं ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना फंसते दिख रहे हैं. आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया है, जहां वे बैन ऐप्स के प्रमोशन के आरोप में बयान दर्ज कराएंगे.

August 13, 2025 08:27 IST

लालू परिवार पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुना सकता है फैसला, जानें क्या है मामला

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के लिए आज अहम दिन है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट रेल मंत्रालय से जुड़े होटलों के रखरखाव ठेके में गड़बड़ी के मामले में आरोप तय करने पर फैसला सुना सकता है. यह मामला लैंड फॉर जॉब्स स्कैम से जुड़ा है, जहां आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे होटलों के ठेके देने में अनियमितताएं हुईं, और बदले में जमीन ली गई.

सीबीआई ने 2017 में इस मामले की जांच शुरू की थी और 2022 में चार्जशीट दाखिल की गई. कोर्ट ने पहले सुनवाई के दौरान लालू परिवार के सदस्यों को समन जारी किया था. आज की सुनवाई में जज आरोप तय करने पर फैसला दे सकते हैं, जो अगर हां हुआ तो ट्रायल शुरू हो जाएगा. लालू परिवार ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है, जबकि सीबीआई का कहना है कि ठेकों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई. यह फैसला बिहार की राजनीति को प्रभावित कर सकता है, जहां तेजस्वी यादव विपक्ष के प्रमुख चेहरे हैं.

August 13, 2025 08:25 IST

बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज बिहार के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) मामले में सुनवाई जारी रखेगा. इस मामले में विपक्षी नेताओं ने याचिका दायर की है, जिसमें SIR प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है. विपक्ष का कहना है कि SIR से लाखों वोटरों के नाम कट सकते हैं.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आधार कार्ड को लेकर चुनाव आयोग (EC) के रुख को सही ठहराया है. कोर्ट ने कहा कि आधार को पहचान का प्रमाण नहीं माना जा सकता, और वोटरों की पहचान को वेरिफाई करना जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर…

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 13, 2025, 08:21 IST

homenation

SIR पर SC में आज फिर होगी सुनवाई, लालू फैमिली पर भी आएगा कोर्ट का फैसला

Read Full Article at Source