Last Updated:November 24, 2025, 12:16 IST
पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद छिड़ गया है.पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) ने कोलकाता में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. BLO अधिकार रक्षा समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन अत्यधिक कार्य दबाव और प्रणालीगत खामियों के खिलाफ किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है. समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि SIR शुरू होने के बाद से पूरे राज्य के BLOs अभूतपूर्व और अमानवीय दबाव में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिन कार्यों को पूरा करने में सामान्य तौर पर दो साल से अधिक समय लगता है, उन्हें कुछ ही हफ्तों में पूरा करने का आदेश दिया गया है.
प्रदर्शन कॉलेज स्क्वायर (उत्तर कोलकाता) से शुरू होकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के केंद्रीय कोलकाता स्थित कार्यालय तक जाएगा. समिति ने मांग की है कि चुनाव आयोग तत्काल हस्तक्षेप कर समय-सीमा में राहत दे और अन्य सुधारात्मक कदम उठाए. समिति का दावा है कि उनके समर्थन में पैरा-टीचर्स, कॉलेज प्रोफेसर और विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्य भी मार्च में शामिल होंगे. एक अन्य सदस्य ने बताया कि लगातार तनाव के कारण कई BLO बीमार पड़ चुके हैं और कम से कम दो BLOs ने आत्महत्या कर ली है. घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का काम चार नवंबर से शुरू हुआ था और चार दिसंबर तक चलेगा.
ड्राफ्ट मतदाता सूची नौ दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी. इतने कम समय में इतना बड़ा काम पूरा करने की बाध्यता BLOs पर भारी पड़ रही है. BLO अधिकार रक्षा समिति ने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग ने समय-सीमा नहीं बढ़ाई और उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया तो वे लगातार आंदोलन शुरू कर देंगे. इसी बीच एक अन्य संगठन BLO एकता मंच ने भी इन्यूमरेशन फॉर्म्स के डिजिटाइजेशन में आ रही समस्याओं को उठाया है और अतिरिक्त सहायक स्टाफ की मांग की है. राज्य में SIR को लेकर BLOs का यह पहला बड़ा संगठित विरोध है. आने वाले दिनों में यदि चुनाव आयोग ने कोई राहत नहीं दी तो आंदोलन और तेज होने की संभावना है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 24, 2025, 12:16 IST

1 hour ago
