Last Updated:June 24, 2025, 12:00 IST
Share Market LIVE : ईरान और इजराइल युद्ध समाप्त होने की घोषणा के साथ ही मंगलवार को भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी दिखी.

ईरान और इजराइल में सीजफायर के बाद शेयर बाजार में उछाल दिख रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार एक दिन पहले ही 511 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ था, जो मंगलवार सुबह 637 अंकों की तेजी पर खुला. ईरान और इजराइल युद्ध समाप्त होने का ऐलान होते ही दुनियाभर के शेयर बाजारों ने तेजी का रुख पकड़ लिया. असर भारत पर भी दिखा और मंगलवार सुबह सेंसेक्स 637 अंकों की तेजी के साथ 82,534 अंक पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी 208 अंकों की बढ़त के साथ 25,180 के लेवल पर पहुंच गया.
इससे पहले मंगलवार सुबह ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड करीब 3.70 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हो गया और यह एक बार फिर 70 डॉलर के भाव से भी नीचे चला गया है. इसके अलावा अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में भी आज सुबह तेजी दिखी. एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुले और लगातार तेजी बनी हुई है. बाजार एक्सपर्ट का अनुमान है कि भारतीय एक्सचेंज पर भी आज बिकवाली से ज्यादा खरीदारी होने की उम्मीद है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
Stock Market LIVE : खरीदारी पर टूट पड़े निवेशक, सेंसेक्स 637 अंक चढ़ा