Last Updated:July 14, 2025, 06:38 IST
Aaj Ka Singh Rashifal 14 July: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन चंद्रमा के स्थिति के अनुसार अच्छा रहेगा. आज के दिन नई नौकरी की प्राप्ति होगी. साथ हीं लेन-देन से धन की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि का दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
आज सिंह राशि वालों को नई नौकरी मिलेगीलेन-देन से होगी धन की प्राप्तिप्रेम संबंध में आज का दिन रहेगा बेहतरप्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वही सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते है. ऐसे में ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा आज का दिन सिंह राशि वालों की भी जानते हैं पलामू के ज्योतिषाचार्य से?
पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन चंद्रमा की स्थिति के अनुसार जातकों के लिए शुभ रहेगा. आज के दिन जातकों को नई नौकरी मिलेगी. साथ हीं धन की भी प्राप्ति होगी. आज के दिन जातक लेन-देन से भी लाभ कमाएंगे.
कैरियर
करियर के दृष्टिकौण आज का दिन सिंह राशि जातक वालों के लिए शुभ है. क्योंकि आज के दिन नई नौकरी के लिए जाने वाले जातकों को नई नौकरी मिलेगी. जातक आज के दिन उच्च अधिकारियों के भी सहयोग पाएंगे. आज के दिन पदोन्नति भी हो सकता है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृश्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए अच्छा है. आज के दिन धन की प्राप्ति होगी. लेन-देन में भी धन कमाएंगे. वहीं बकाए राशि की भी प्राप्ति आज के दिन हो सकती है. जातकों के लिए धन के मामले में आज का दिन शुभ है.
लव लाइफ
लव दृष्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहेगा. आज का दिन शुभ है. आज के दिन प्रेम संबंध में बेहतर रहेगा. आज के दिन अपने साथी के साथ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा. इसके साथ आज लंबी दूरी की यात्रा करने का योग है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ के दृश्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए मिला जुला रहेगा. आज के दिन शरीर में तंदुरुस्ती बनी रहेगी. इसके साथ साथ आज के दिन ताकतवर महसूस करेंगे. आज के दिन स्वास्थ्य में लाभ होगा.
शिक्षा
शिक्षा के मामले में आज का दिन बेहद अच्छा है. आज के दिन शिक्षा में शुभ रहेगा. आज के दिन शुभ श्रेष्ठ होने वाला है. आज के दिन पढ़ा हुआ विषय हमेशा याद रह सकता है. अगर परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज के दिन विषयों को ध्यान पूर्वक पढ़ाई करे.
Location :
Palamu,Jharkhand