Pm Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने अगले 10 वर्षों में जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य रखा है. भारत और जापान के लघु और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि आज हमारी चर्चा काफी अहम रही है. हम इस बात पर सहमत हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और जीवंत लोकतंत्रों के तौर पर हमारी साझेदारी न सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.
पीएम मोदी ने आगे कहा,'मजबूत लोकतंत्र एक बेहतर दुनिया बनाने में साझेदार होते है आज, हमने अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की बुनियाद रखी है. हमने अगले दशक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. हमारे दृष्टिकोण के केन्द्र में निवेश, नवाचार, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, गतिशीलता, लोगों के बीच आदान-प्रदान है.'
पीएम मोदी ने कहा,'हम सस्टेनेबल फ्यूल्स इनिशिएटिव और बैटरी सप्लाई चेन पार्टनरशिप भी शुरू कर रहे हैं. हम आर्थिक सुरक्षा सहयोग पहल लॉन्च कर रहे हैं. इसके तहत क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक क्षेत्रों में एक व्यापक पहुंच के साथ आगे बढ़ा जायेगा. पीएम ने कहा कि हाई-टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सहयोग हमारी साझा प्राथमिकता है इसी संदर्भ में डिजिटल पार्टनरशिप 2.0 और एआई कोऑपरेशन इनिशिएटिव को आगे बढ़ाया जा रहा है. सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स हमारे एजेंडे में सर्वोच्च स्थान पर रहेंगे.
खबर अपडेट की जा रही है