LIVE: शुभांशु शुक्ला आज धरती के लिए करेंगे कूच, ISS छोड़ने से पहले भावुक संदेश

9 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 06:35 IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष से पृथ्वी वापसी के लिए तैयार हैं. उनका चार सदस्यीय क्रू आज शाम अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी के सफर पर रवाना होगा. शुभांशु क...और पढ़ें

 शुभांशु शुक्ला आज धरती के लिए करेंगे कूच, ISS छोड़ने से पहले भावुक संदेश

शुभांशु शुक्ला आज ISS से पृथ्वी वापसी के सफर पर रवाना होंगे.

हाइलाइट्स

शुभांशु शुक्ला आज ISS से पृथ्वी के सफर पर रवाना होंगे.उनका चार सदस्यीय दल आज शाम 4:35 बजे अनडॉक करेगा.कल शाम 3 बजे वह कैलिफोर्निया के पास समुद्र में स्प्लैशडाफन करेंगे.

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष से पृथ्वी वापसी के लिए तैयार हैं. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी के इस सफर पर Axiom-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी उनके साथ होंगे. आज शाम यह चार सदस्यीय दल ISS से रवाना होकर पृथ्वी की ओर अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगा.

Axiom-4 मिशन की वापसी की प्रक्रिया के तहत, अंतरिक्ष यात्री 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:35 बजे स्पेसएक्स ड्रैगन यान से ISS के हार्मनी मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोर्ट से पृथ्वी के सफर पर निकलेंगे. यह जानकारी NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

शाम 3 बजे धरती पर रखेंगे कदम

भारत के केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि स्प्लैशडाउन यानी पृथ्वी पर लौटने का समय 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समय) निर्धारित किया गया है. यह वापसी कैलिफोर्निया के तट के पास होगी.

Axiom-4 मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था और 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को ISS से सफलतापूर्वक जुड़ गया था. इस मिशन के दौरान जैव चिकित्सा विज्ञान, उन्नत सामग्री, न्यूरोसाइंस, कृषि और अंतरिक्ष तकनीक से जुड़े 60 से अधिक प्रयोग किए गए, जो Axiom Space के किसी निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन में अब तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि है.

फेयरवेल में भावुक संदेश

इस मिशन के समापन पर ISS पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों फेयरवेल पार्टी मनाई. इस वक्त वहां पर 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं, जिनमें Expedition-73 के सात और Axiom-4 के चार यात्री शामिल हैं. इस पार्टी में मिशन से जुड़े छह देशों की संस्कृति और स्वाद को दर्शाने वाला विविधता भरा मेन्यू परोसा गया.

ISS पर आयोजित इस विदाई समारोह में बोलते हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत की प्रगति की तारीफ करते हुए 1984 के अंतरिक्ष मिशन में राकेश शर्मा के कहे गए प्रसिद्ध शब्दों को दोहराया. उन्होंने कहा कि आज भी अंतरिक्ष से भारत ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान भारत अंतरिक्ष से निडर, आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी और गौरव से भरा हुआ नजर आता है.

शुक्ला ने इस मिशन को अपने लिए अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन की एक शानदार उपलब्धि रही है. उन्होंने अपने सहयात्रियों कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उज्नांस्की और हंगरी के टिबोर कापू की भी खूब तारीफ की और कहा कि उनके सहयोग ने इस मिशन को और भी खास बना दिया. उन्होंने कहा, ‘यहां रहना और आप जैसे पेशेवरों के साथ काम करना मेरे लिए बेहद आनंददायक अनुभव रहा.’ शुक्ला ने भारत और देशवासियों के प्रति भी आभार जताते हुए कहा कि यह पूरा अनुभव किसी जादू जैसा लगता है. उन्होंने ISRO, शोधकर्ताओं, छात्रों, नासा, Axiom Space और सभी साझेदार संस्थाओं को इस मिशन को सफल बनाने में दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

7 दिन रिहैब में रहेंगे शुभांशु

ISRO के अनुसार, पृथ्वी पर लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला लगभग सात दिन तक एक पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे, जो फ्लाइट सर्जन की निगरानी में आयोजित होगा, ताकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल ढल सकें.

ISRO ने इस मिशन के तहत भारत की भागीदारी के लिए लगभग 66 मिलियन डॉलर (लगभग 550 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. यह अनुभव भारत के अपने मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की प्लानिंग और उसके अमल में अहम भूमिका निभाएगा. गगनयान मिशन वर्ष 2027 में लॉन्च किया जाना है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

LIVE: शुभांशु शुक्ला आज धरती के लिए करेंगे कूच, ISS छोड़ने से पहले भावुक संदेश

Read Full Article at Source