Last Updated:January 31, 2026, 17:06 IST
Sunetra Pawar Education Qualification: कुछ दिन पहले एक प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र की राजनीति में अहम इस कुर्सी पर अब कौन बैठेगा. अब अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम सामने से अफवाहों का बाजार ठंडा हो गया है.
Sunetra Pawar Education Qualification: सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की राजनीति में अहम पद संभालेंगीनई दिल्ली (Sunetra Pawar Education Qualification). महाराष्ट्र की राजनीति ने करवट ली है. पहली बार राज्य को महिला उपमुख्यमंत्री मिलने वाली है. अजित पवार के पीछे मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी नजर आने वाली सुनेत्रा पवार अब शासन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम ने उन्हें सत्ता के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है. सुनेत्रा पवार ने न केवल राजनीतिक परिवार की बहू के रूप में पहचान बनाई, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी के तौर पर भी अलग राह चुनी.
राजनीति में आने से पहले ही सुनेत्रा पवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता और प्रशासनिक सूझबूझ का परिचय दिया था (Maharashtra Deputy CM). उनके उपमुख्यमंत्री बनने की खबर के बाद से लोग उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जानने को उत्सुक हैं. उनका शिक्षित होना और लंबे समय तक संस्थागत कार्यों से जुड़े रहना उन्हें इस उच्च पद के लिए योग्य उम्मीदवार बनाता है. जानिए, महाराष्ट्र की होने वाली पहली महिला डिप्टी सीएम सुनेत्रा पवार कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
सुनेत्रा पवार कौन हैं?
महाराष्ट्र की राजनीति में ‘पवार’ परिवार का नाम जितना बड़ा है, उतनी ही प्रेरणादायक कहानी सुनेत्रा पवार की भी है. 10 अक्टूबर 1963 को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के ऐतिहासिक तेर गांव में जन्मी सुनेत्रा पवार का पालन-पोषण ऐसे परिवार में हुआ, जहां देशप्रेम और समाजसेवा रगों में दौड़ती थी. उनके पिता सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने न केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, बल्कि गांव के प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में किसानी और समाज के उत्थान के लिए जीवन भी समर्पित कर दिया.
सुनेत्रा पवार कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सुनेत्रा पवार ने अपनी प्रारंभिक उच्च शिक्षा औरंगाबाद से पूरी की. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (BAMU) से अप्रैल 1983 में बी.कॉम की डिग्री हासिल की. कॉमर्स की पढ़ाई ने उन्हें आर्थिक प्रबंधन और हिसाब-किताब की बारीकियों में माहिर बनाया, जो आज उनके संस्थागत कार्यों में स्पष्ट झलकता है. इसके बाद उन्होंने औरंगाबाद के एस.बी. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की.
सोशल वर्क से बनी पहचान
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की रुचि केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रही. बताया जाता है कि उन्होंने सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े विशेष कोर्स भी किए हैं. सुनेत्रा पवार ने बारामती में ‘निर्मल ग्राम’ और जल संरक्षण जैसे प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक लागू किए. सुनेत्रा पवार को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. फुर्सत के पलों में वे नेचर फोटोग्राफी करना और पेंटिंग करना भी पसंद करती हैं. शिक्षा के लिहाज से सुनेत्रा पवार का नाम सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में लिया जाएगा.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 31, 2026, 17:06 IST

1 hour ago
