Sursand Chunav Result 2025: सुरसंड विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती हुई शुरू

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 07:04 IST

Sursand Chunav Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज की जा रही है. राज्य के सीतामढ़ी जिले की सुरसंड सीट इस बार चर्चाओं का विषय बनी हुई है. किसी जमाने में कांग्रेस ने यहां से 8 बार लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में सियासी समीकरण बदल गए. साल 2020 में जेडीयू ने इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार को हराकर बाजी मारी थी. इस बार फिर जेडीयू और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर है. मतगणना के बाद विजेता का ऐलान हो जाएगा.

 सुरसंड विधानसभा सीट के लिए 8 बजे से मतगणनाबिहार की सुरसंड विधानसभा सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच टक्कर है.

Sursand Chunav Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती आज यानी 14 नवंबर को हो रही है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर पिछले दिनों वोट डाले गए थे और आज नतीजों का ऐलान हो जाएगा. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरसंड विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है. वर्ष 1951 में स्थापित यह सीट अब तक 17 विधानसभा चुनाव देख चुकी है. यह क्षेत्र सुरसंड, चोरौत और पुपरी प्रखंडों को शामिल करता है और भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है. सुरसंड नाम की उत्पत्ति स्थानीय शासक सुर सेन से मानी जाती है. उनके निधन के बाद यह इलाका वीरान हो गया था, लेकिन दरभंगा जिले के घोगराहा गांव से आए महेश झा और अमर झा नामक दो भाइयों ने इसे फिर से बसाया. महेश झा ने ज्योतिषीय सलाह के आधार पर सुर सेन के किले के पास बसकर सुरसंड परिवार की नींव रखी, जिसके अवशेष आज भी सुरसंडगढ़ किला के रूप में मौजूद हैं.

इस बार सुरसंड में किन पार्टियों के बीच टक्कर?

2025 के विधानसभा चुनाव में सुरसंड सीट पर मुकाबला एक बार फिर जेडीयू बनाम आरजेडी के बीच होने जा रहा है. इस बार जदयू ने नागेंद्र राउत को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आरजेडी से सैयद अबू दोजाना मैदान में हैं. पिछली बार की हार के बाद अबू दोजाना अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं, जेडीयू के पास 2020 की जीत और 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त का मनोवैज्ञानिक फायदा है. हालांकि इस बार की स्थिति पहले से अधिक जटिल मानी जा रही है, क्योंकि जनसुराज, आप और अन्य नए दलों की एंट्री ने समीकरण को बदल दिया है. लगातार हो रहे पलायन, जातीय पुनर्संरचना और युवा मतदाताओं की भूमिका इस चुनाव को और दिलचस्प बना रही है. नतीजे काफी हद तक स्थानीय संगठन, उम्मीदवार की छवि और जमीनी कामकाज पर निर्भर करेंगे.

इस सीट पर कभी कांग्रेस का रहा था कब्जा

सुरसंड विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक इतिहास काफी समृद्ध रहा है. शुरुआती वर्षों में कांग्रेस का दबदबा इस क्षेत्र पर कायम रहा और उसने लगातार आठ बार जीत दर्ज की. इसके बाद राजनीति का समीकरण बदला और जनता दल, जदयू और राजद जैसी पार्टियों ने इस सीट से सात बार जीत हासिल की. इसके अलावा दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के दिलीप कुमार राय ने आरजेडी के सैयद अबू दोजाना को 8,876 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. दिलीप राय को 67,193 वोट, जबकि अबू दोजाना को 58,317 वोट मिले थे. वहीं, लोजपा उम्मीदवार अमित चौधरी को 20,281 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला था.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 06:21 IST

homebihar

Sursand Chunav Result 2025 Live: सुरसंड विधानसभा सीट के लिए 8 बजे से मतगणना

Read Full Article at Source