UN में हिंदुत्व पर ऐसा क्या बोल गए शहबाज, भारत ने याद दिलाया ओसामा बिन लादेन

9 hours ago

Last Updated:September 27, 2025, 16:06 IST

UN में हिंदुत्व पर ऐसा क्या बोल गए शहबाज, भारत ने याद दिलाया ओसामा बिन लादेनभारत ने शहबाज शरीफ को ओसामा बिन लादेन के बारे में याद दिलाया. (रॉयटर्स)

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाषण देते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति शहबाज शरीफ जोश ही जोश में हिंदुत्व पर भी वार करने लगे. इसपर भारत ने उन्हें ओसामा बिन लादेन की याद दिला दी और कहा कि उसका तो काम ही आतंक का व्यापार करना है. शहबाज शरीफ ने यूएन में भारत के खिलाफ जितनी डींगें हांकी हैं, अब उन्हें उतनी ही फजीहत झेलनी पड़ रही है.

संयुक्त राष्ट्र महासभ में वह जोश-जोश में थोथे दावे करते चले गए, लेकिन जब भारत ने चुन-चुनकर जवाब देना शुरू किया तो सारी दुनिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तान की हवा निकल गई. शहबाज शरीफ ने जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी जीत का दावा किया तो भारत ने तंज करते हुए कह दिया कि अगर जले हुए एयरबेस से उसकी जीत साबित होती है तो वह इसका आनंद ले सकता है.

हिंदुत्व पर क्या बोल गए शहबाज
शहबाज शरीफ ने भारत ही नहीं हिंदुत्व पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत में कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए चुनौती बन गया है. इस बार पर भारत ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़कर रख दी. यूएन में भारत के परमानेंट मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि यह वही देश है जो कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को शरण देता है और दुनियाभर में आतंक का व्यापार करता है.

शहबाज शरीफ ने कहा, “हेट स्पीच की कहीं भी कोई जगह नहीं है. यह किसी भी धर्म या व्यक्ति के खिलाफ हिंसा की तरह है. भारत में हिंदुत्व की कट्टरपंथी विचारधारा हिंसा भड़काती है. इससे सारी दुनिया को खतरा है.” उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, “मैं कश्मीरियों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं. एक ना एक दिन कश्मीर में अत्याचार जरूर रुकेगा.”

इसपर भारत ने कहा, जो देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का दावा करता है वही ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पनाह दे रहा था. वही देश आतंकियों के कैंप चलाता है. पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को अपने आतंकी कैंप बंद करने होंगे और भारत में वॉन्टेड आतंकियों को प्रत्यर्पित करना होगा.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को शुरू किए गए इस अभियान के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया था. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. वहीं शरीफ ने दावा किया कि भारत के हमले में आम नागरिक मारे गए और फिर उसने जवाबी कार्रवाई शुरू की. हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान आतंकियों को भी आम नागरिक ही मानता है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 16:06 IST

homenation

UN में हिंदुत्व पर ऐसा क्या बोल गए शहबाज, भारत ने याद दिलाया ओसामा बिन लादेन

Read Full Article at Source