Last Updated:August 08, 2025, 09:05 IST
School Closed Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

नई दिल्ली (School Closed Today). 8 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. भारतीय मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें भाई बारिश, बिजली गिरने और जलभराव जैसी स्थितियों की चेतावनी दी गई. इस फैसले से प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के लाखों स्टूडेंट्स को घर पर रहने का निर्देश मिला.
मौसम की गंभीरता को देखते हुए यह कदम बच्चों की सुरक्षा और आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों से बचाने के लिए उठाया गया. लखनऊ, वाराणसी, पटना, खगड़िया जैसे जिलों में प्रशासन ने हालात का जायजा लेने के बाद अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है. लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद किए गए, जबकि बिहार के कुछ जिलों में 14 अगस्त तक छुट्टी रहेगी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं.
मौसम में बच्चों की मौज
मॉनसून में उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का रुख अचानक बहुत बदल गया है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रेड और ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन क्षेत्रों में जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं की आशंका अधिक है. कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटों में सामान्य से तीन गुना तक अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन गई. इसीलिए बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
लखनऊ में अचानक छुट्टी का आदेश
लखनऊ में जिलाधिकारी विशाख जी ने सुबह-सुबह आदेश जारी कर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. आदेश में साफ कहा गया कि लगातार हो रही बारिश, सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक में रुकावट की वजह से बच्चों का स्कूल आना जोखिम भरा हो सकता है. शहर के हजरतगंज, चारबाग और अलीगंज जैसे इलाकों में कई जगह पानी भर गया, जिससे पैदल और वाहन यातायात दोनों प्रभावित हुए. सभी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कदम को सही ठहराया है.
वाराणसी और आस-पास के जिलों में स्कूल बंद
वाराणसी में प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. वाराणसी में घाटों के पास और निचले क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, एनडीआरएफ की टीमें भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात की गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों पर पानी भरने से गांव-शहर का संपर्क बाधित हो गया है. वाराणसी के आस-पास मिर्जापुर और अन्य जिलों में भी कई स्कूल बंद हैं.
बिहार में लंबी अवधि की छुट्टी
बिहार के खगड़िया जिले में भारी बारिश और गंडक, बागमती और कोसी जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण स्कूलों को 14 अगस्त 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वैशाली के राघोपुर क्षेत्र में लगभग 80 स्कूल प्रभावित हुए हैं, जबकि पटना के दियारा क्षेत्र के स्कूल भी अगले आदेश तक बंद हैं. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इन क्षेत्रों में नाव से ही आवाजाही संभव है और बारिश के चलते यह मोड भी असुरक्षित हो गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से स्कूल बंद
उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और चंपावत समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 08, 2025, 09:05 IST