UPSC 2025 मेंस का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 12:06 IST

UPSC Admit Card 2025 Date: यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक upsc.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC 2025 मेंस का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोडUPSC Admit Card 2025 Date: मेंस का एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है.

UPSC Admit Card 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड उपलब्ध होते ही डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष की यूपीएससी मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/index.php के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा दो सेशनों में होगी. पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. इसमें पेपर A और पेपर B शामिल है. भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के ये दोनों पेपर मैट्रिकुलेशन लेवल या समकक्ष के होंगे और केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के माने जाएंगे. इन दोनों पेपरों के अंकों का रैंकिंग में कोई योगदान नहीं होगा.

UPSC Mains Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध “यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सबमिट बटन दबाएं, जिसके बाद आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखेगा.
हॉल टिकट की सावधानीपूर्वक जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य में उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, तो उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

First Published :

August 13, 2025, 12:06 IST

homecareer

UPSC 2025 मेंस का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Read Full Article at Source