Last Updated:January 23, 2026, 16:10 IST
UPSC Interview 2025 Rescheduled: 22 जनवरी 2026 को दोपहर में होने वाले यूपीएससी इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया था. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंटरव्यू की नई डेट बता दी है. यह इंटरव्यू अब फरवरी में होगा.
UPSC Interview 2025: यूपीएससी इंटरव्यू फरवरी में सुबह की शिफ्ट में होगानई दिल्ली (UPSC Interview 2025 Rescheduled). संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. सूचना के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को स्थगित किया गया यूपीएससी इंटरव्यू फरवरी में होगा. इस बदलाव की मुख्य वजह दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ है, जिसके कारण सरकारी दफ्तरों को समय से पहले बंद करने का निर्णय लिया गया था. जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 22 जनवरी को दोपहर में होना था, उन्हें अब नई तारीख पर उपस्थित होना होगा.
यूपीएससी इंटरव्यू 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को फाइनल रिवीजन के लिए थोड़ा और समय मिल गया है. जिन अभ्यर्थियों की इंटरव्यू डेट में बदलाव हुआ है, उन्हें अपने टिकट्स आदि चेक कर लेने चाहिए (जो दिल्ली के बाहर से सिर्फ इंटरव्यू के लिए आएंगे). यूपीएससी इंटरव्यू दिल्ली में स्थित धौलपुर हाउस में होंगे. यूपीएससी इंटरव्यू और संघ लोक सेवा आयोग की अन्य परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
UPSC इंटरव्यू 2025: क्या है नया शेड्यूल?
संघ लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल उन उम्मीदवारों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, जिनका इंटरव्यू 22 जनवरी 2026 को दोपहर के सत्र में होने वाला था. यूपीएससी के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब यह इंटरव्यू 27 फरवरी 2026 को सुबह के सत्र (Forenoon Session) में आयोजित किया जाएगा. बाकी सभी तारीखों और सत्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यूपीएससी इंटरव्यू कहां होगा?
27 फरवरी 2026 को होने वाले इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित UPSC कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. दोपहर के सत्र वाले उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1:00 बजे रहता है. 22 जनवरी वाली शिफ्ट अब सुबह की शिफ्ट में बदल गई है, इसलिए उम्मीदवारों को अपना ट्रैवल प्लान इस हिसाब से मैनेज करना होगा.
UPSC 2026 नोटिफिकेशन में देरी की वजह
आयोग ने 2026 की परीक्षाओं (CSE और IFS) के नोटिफिकेशन को फिलहाल टाल दिया है. पूर्व निर्धारित कैलेंडर के मुताबिक, यह 14 जनवरी 2026 को आने वाला था. आयोग का कहना है कि प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे In due course जारी किया जाएगा. हालांकि, 24 मई 2026 को होने वाली यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव की संभावना कम है.
ई-समन पत्र और यात्रा भत्ता (TA)
संशोधित तिथि वाले उम्मीदवारों को पोर्टल से नया ‘ई-समन पत्र’ डाउनलोड करना होगा. आयोग ने यह भी साफ किया है कि इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के तहत द्वितीय श्रेणी (Sleeper Class) के रेल किराए का रिफंड दिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने टिकट की मूल प्रतियों के साथ यात्रा भत्ता फॉर्म जमा करना होगा.
यूपीएससी इंटरव्यू के लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को नीचे लिखे डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे:
ई-समन पत्र (E-Summon Letter) मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र और स्नातक की डिग्री जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) फोटो पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि) दो पासपोर्ट साइज फोटोUPSC ने ये बदलाव प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर किए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनौपचारिक सूचना पर भरोसा न करें और आयोग की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 23, 2026, 16:10 IST

1 hour ago
