US Elections 2024: जिन 7 राज्‍यों के पास सत्‍ता की चाबी, उनमें इस वक्‍त कौन जीत रहा?

2 weeks ago

Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों को लेकर कहा जाता है कि 50 राज्‍यों में से 7 ऐसे स्विंग स्‍टेट्स हैं जिनके पास सत्‍ता की चाबी मानी जाती है. 1980 के बाद के वोटिंग पैटर्न के आधार पर अमेरिका में एक ट्रेंड देखने को मिलता है कि कौन सा राज्‍य सतत रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी (कमला हैरिस) को और कौन सा राज्‍य रिपब्लिकन पार्टी (डोनाल्‍ड ट्रंप) को वोट देता है. इसके आधार पर ये पैटर्न निकला है कि सात राज्‍य ऐसे हैं जिनके बारे में अनुमान लगाना कठिन है. ये चुनाव दर चुनाव अपना रुख बदलते रहते हैं. इसलिए ही इनको स्विंग स्‍टेट्स माना जाता है. यानी बाकी राज्‍यों के आधार पर तो लोग एक निष्‍कर्ष निकाल लेते हैं लेकिन इन 7 राज्‍यों के मूड को समझना आसान नहीं है. इसलिए ही अमेरिका में कहा जाता है कि सभी राजनेताओं का फोकस इन 7 राज्‍यों में ही जीत पर सबसे अधिक रहता है.

काउंटिंग के शुरुआती रुझान को यदि देखा जाए तो इन 7 राज्‍यों में से छह में डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. अरीजोना, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, विस्‍कॉसिन, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना जैसे स्विंग राज्‍यों में डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. सातवें राज्‍य नेवादा के अभी रुझान नहीं आए हैं. 

गौरतलब है कि इन स्विंग स्‍टेट्स में सबसे ज्‍यादा 19 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट पेंसिलवेनिया के पास हैं. इसके अलावा मिशिगन (10), जॉर्जिया (16), विस्‍कॉसिन (10), नॉर्थ कैरोलिना (16), नेवादा (6) और अरीजोना के पास 11 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट हैं. इनमें से नेवादा के रुझान अभी नहीं आए हैं बाकी छह स्विंग स्‍टेट्स में डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिल गई है.

अमेरिका में कुल 538 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट हैं. इनमें से बहुमत के आंकड़े को हासिल करने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना होता है. 

Read Full Article at Source