US News: कौन बनेगा US का नया राष्ट्रपति? इस अमेरिकी ज्योतिषी ने बता नाम, बाइडेन- कमला पर सच हो चुकी हैं भविष्यवाणी

1 month ago

Who will become the new President of US: अमेरिका में जो बाइडेन के दौड़ से हटने के बाद कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद की फाइट होना तय हो गया है. बाइडेन को जहां ट्रंप के मुकाबले कमजोर उम्मीदवार माना जा रहा था, वहीं कमला हैरिस के आने के बाद परिस्थितियां एकदम से बदल गई हैं. कमला हैरिस को उदारवादियों, अश्वेत वोटर्स, वामपंथी और भारतवंशियों के वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं ट्रंप को अपने रूढिवादी लेकिन एकजुट वोटर्स पर जीत दिलाने का पूरा भरोसा है. 

इस ज्योतिष ने बता दिया नए US राष्ट्रपति का नाम 

ऊंट किस करवट बैठ जाए, कोई कह नहीं सकता. लेकिन अमेरिका की एक ज्योतिषी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम अभी से बता दिया है. हैरत की बात ये है कि उनकी इस साल की गई सारी भविष्यवाणियां एक के बाद एक सच साबित होती आई हैं. नए अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम बताने वाले अमेरिकी ज्योतिषी का नाम एमी ट्रिप है. वे एक महिला हैं. 

बाइडेन के बारे में भविष्यवाणी हो चुकी है सच

सबसे पहले उनकी जो बाइडेन के बारे में की गई भविष्यवाणी के बारे में बताते हैं. उन्होंने 11 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बाइडेन के बारे में पोस्ट कर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने लिखा था, 'अगर बाइडेन किन्हीं परिस्थितियों में अगले राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने का फैसला करते हैं तो यह मकर पूर्णिमा पर 29° मकर राशि में होगा. असल में मकर राशि सरकार और बुढ़ापे का नियमन करती है. जबकि 29° अंत का प्रतीक है.' जब इंटरनेट यूजर्स ने उनसे सटीक तारीख पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया था, '21 जुलाई'.

हुआ भी ठीक ऐसा ही, जैसी एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की थी. डोनाल्ड ट्रंप से सीधी बहस में हारने और डेमोक्रेट पार्टी के सहयोगी नेताओं की दबाव की वजह से जो बाइडेन ने 21 जुलाई को अगले राष्ट्रपति की दौड़ से हटने की घोषणा कर दी थी.

'कमला हैरिस बनेंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार'

इससे पहले एमी ट्रिप ने कमला हैरिस के लिए बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो अब सच साबित होने जा रही है. ट्रिप ने 11 अगस्त 2020 को भविष्यवाणी की थी कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए मैदान मे उतरेंगी. जो बाइडेन के हटने के बाद अब कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की अघोषित प्रत्याशी प्रत्याशी बन गई हैं, जिनके नाम का ऐलान 19 अगस्त को हो जाएगा. 

कौन बनेगा अमेरिका का नया राष्ट्रपति?

अब उस मूल सवाल पर आते हैं कि इस साल नवंबर में होने वाले चुनावों में अमेरिका का नया राष्ट्रपति कौन बनने वाला है. न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में ज्योतिष विद्वान एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की कि डोनाल्ड ट्रम्प का सूर्य उनके करियर के चरम पर है. यह समय उनके एक रियल एस्टेट दिग्गज से राजनेता बने के लिए उपयुक्त है. उनके संयुक्त राज्य अमेरिका के 48वें राष्ट्रपति बनने की संभावना है. 

'ट्रंप पर खतरा टला नहीं है'

इस भविष्यवाणी के साथ उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि ट्रंप जो इस महीने की शुरुआत में एक हत्या के प्रयास से बच गए थे, उन्हें आगे और भी पागलपन भरी चीज़ों का सामना करना पड़ सकता है. ट्रिप ने कहा, "यूरेनस अपने मध्य-आकाश पर है, जो उनके (ट्रंप के) करियर और लक्ष्यों में अप्रत्याशित घटनाओं का संकेत देता है.

'अमेरिका के लिए अशांत रहेगा अगस्त'

ट्रिप का अनुमान है कि अगस्त का महीना अमेरिका के लिए अशांत रहने वाला है. इस महीने देश में राजनीतिक हिंसा भी हो सकती है. इसकी वजह ये है कि प्लूटो अभी भी वापसी में है, जो चीजों को अस्त-व्यस्त कर देता है. पिछली बार भी जब अमेरिका ने प्लूटो पर वापसी की थी तो उस वक्त कई अराजक घटनाएं हुई थीं.

Read Full Article at Source