US से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में कॉकरोच, कोलकाता में रोककर हुई सफाई

7 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 16:41 IST

Cockroach found in Air India Flight : एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. एक फ्लाइट में कॉकरोच मिले, तो दूसरी में तकनीकी दिक्कतों के कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

US से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में कॉकरोच, कोलकाता में रोककर हुई सफाईसैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट में हुई घटना

हाइलाइट्स

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने कॉकरोच देखने की शिकायत की.फ्लाइट की एक स्टॉप कोलकाता में थी, जहां सफाई हुई.वहीं, सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हुई.

हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट्स को लेकर एक के बाद एक कई परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. कभी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से फ्लाइटें रद्द हो रही हैं, तो कभी सफर के दौरान यात्रियों को अजीबोगरीब अनुभव का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें फ्लाइट के अंदर छोटे-छोटे कॉकरोच देखे गए.

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट में दिखे कॉकरोच
एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 जो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही थी, उसमें दो यात्रियों ने सीट के पास छोटे कॉकरोच देखे. फ्लाइट की एक स्टॉप कोलकाता में थी. जब यात्रियों ने क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी, तो तुरंत उन्हें दूसरी सीटों पर शिफ्ट कर दिया गया.

कोलकाता में की गई सफाई
कोलकाता में जब विमान रुका, तब ग्राउंड स्टाफ ने पूरे प्लेन की गहराई से सफाई करवाई. एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि फ्लाइट की फ्यूलिंग के दौरान ही सफाई टीम ने पूरा प्लेन अच्छे से साफ किया और फिर विमान को समय पर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.

फ्युमिगेशन के बावजूद घुस जाते हैं कीड़े
एयर इंडिया ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वो नियमित रूप से विमानों में फ्युमिगेशन कराते हैं, यानी कीटाणु और कीड़े खत्म करने की प्रक्रिया. लेकिन कई बार जब विमान जमीन पर खड़ा रहता है, तब कीड़े-मकोड़े उसमें घुस सकते हैं. हालांकि इस पर पूरी नजर रखी जाती है.

सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट भी हुई रद्द
इसी दिन एयर इंडिया की एक और फ्लाइट AI349 को कैंसिल करना पड़ा. यह फ्लाइट सिंगापुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेक ऑफ से पहले ही एक जरूरी मेंटेनेंस काम की जरूरत महसूस हुई, जिसे तुरंत करना जरूरी था. इसकी वजह से फ्लाइट समय पर उड़ नहीं सकी और यात्रियों को इंतजार करना पड़ा.

यात्रियों को दिया गया विकल्प
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद है और उन्हें जल्द से जल्द चेन्नई भेजने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. वैकल्पिक फ्लाइट्स और इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 04, 2025, 16:03 IST

homenation

US से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में कॉकरोच, कोलकाता में रोककर हुई सफाई

Read Full Article at Source