Venezuela Elections: वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे, विपक्ष ने कहा- हमारे पास चुनावी जीत का सबूत

1 month ago

Venezuela Presidential Election:  वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के विवादित परिणामों का हजारों लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. राजधानी कराकस में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. प्रेसिडेंशियल मीराफ्लोरेस महल के पास भी प्रदर्शन हुआ.

इस बीच विपक्ष के उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज ने सोमवार को घोषणा की कि चुनाव में उनकी जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि उनके प्रचार अभियान टीम के पास उनकी जीत के सबूत हैं जो वो जरूरत पड़ने पर दिखा सकती है.

गोंजालेज और विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने रविवार को हुए चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक ‘टैली शीट’ प्राप्त की हैं जो दिखाती हैं कि गोंजालेज को मादुरो से दोगुने से भी अधिक वोट मिले हैं. दोनों नेताओं ने मादुरो को विजेता घोषित किए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांत रहने की अपील की है।

मचाडो ने पत्रकारों से कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि मादुरो को 27 लाख और गोंजालेज को 62 लाख से अधिक वोट मिले हैं.

इससे पहले, मादुरो की सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला की वफादार माने जाने वाली राष्ट्रीय चुनाव परिषद ने मादुरो को आधिकारिक रूप से विजेता घोषित किया था।

प्रदर्शनकारी और पुलिस में झड़प
देश की राजधानी में ज्यादातर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे लेकिन जब राष्ट्रीय पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आगे बढ़ने से रोका तो बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया।

रॉयटर्स के मुताबिक फाल्कन राज्य की राजधानी कोरो में प्रदर्शनकारियों ने मादुरो के गुरु दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की प्रतिमा को गिराकर खुशी मनाई और डांस किया.

वेनेजुएला कॉन्फ्लिक्ट ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि उसने शाम 6 बजे तक 20 राज्यों में 187 विरोध प्रदर्शन दर्ज किए हैं. एक अज्ञात प्रदर्शनकारी ने रॉयटर्स से कहा, 'मैं अपने देश के लोकतंत्र के लिए लड़ूंगा। उन्होंने हमसे चुनाव छीन लिया. हमें युवाओं के लिए लड़ते रहना चाहिए.

'हिंसा के लिए दक्षिणपंथी जिम्मेदार'
राष्ट्रपति भवन से लाइव प्रसारण में मादुरो ने कहा कि उनकी सेनाएं उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं जिन्हें वे हिंसक प्रदर्शनकारी कहते हैं. सशस्त्र बलों ने लंबे समय से मादुरो का समर्थन किया है और इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि नेता सरकार से अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम चरम दक्षिणपंथियों द्वारा प्रचारित हिंसा के सभी कृत्यों पर नज़र रख रहे हैं। मैं वेनेजुएला के लोगों से कह सकता हूँ कि अगर उन्होंने नुकसान पहुंचाया है, तो हम कार्रवाई करेंगे.’

राष्ट्रपति ने कहा, 'हम पहले से ही इस फिल्म को जानते हैं, इसलिए एक बार फिर, हम नागरिक, सैन्य और पुलिस संघ के साथ काम कर रहे हैं. हम पहले से ही जानते हैं कि वे कैसे काम करते हैं.'

क्या टैली शीट जिसे लेकर मचा है बवाल?
वेनेजुएला के नागरिक इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोट डालते हैं जिनमें उनका वोट दर्ज होता है और प्रत्येक वोटर को एक पर्ची दी जाती है जो उनके पसंदीदा उम्मीदवार को दिखाती है जिसके लिए उन्होंने वोट किया है।

वोटरों को मतदान केंद्र से बाहर निकलने से पहले अपनी पर्ची मतपेटी में जमा करानी होती है। जब मतदान समाप्त हो जाता है तो प्रत्येक मशीन एक ‘टैली शीट’ प्रकाशित करती है जिसमें उम्मीदवारों के नाम और उन्हें मिले वोटों की जानकारियां होती हैं।

चुनाव प्राधिकारियों ने सोमवार शाम तक भी 30,000 वोटिंग मशीन के लिए टैली शीट जारी नहीं की थी। अमेरिका और यूरोपीय संघ समेत कई विदेशी सरकारों ने चुनाव परिणामों को मान्यता देने से इनकार कर दिया है।

एंटनी ब्लिंकन का बयान
परिणाम घोषित होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपना संदेह व्यक्त किया. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को 'गंभीर चिंता है कि घोषित परिणाम वेनेजुएला के लोगों की इच्छा या वोटों को नहीं दर्शाता है.' हालांकि मादुरो की सरकार के करीबी सहयोगी क्यूबा ने कहा कि 'लोगों ने अपनी बात रखी और क्रांति जीत गई.'

मादुरो ने चुनाव प्रणाली को बताया पारदर्शी
इससे पहले जीत की घोषणा के बाद राजधानी कराकास में उत्साही समर्थकों से बात करते हुए मादुरो ने कहा कि उनका फिर से चुना जाना 'शांति और स्थिरता की जीत' है.

उन्होंने वेनेजुएला की चुनाव प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे पारदर्शी बताया और विपक्ष का मज़ाक उड़ाया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह हर चुनाव में 'धोखाधड़ी का रोना रोता है'.

Read Full Article at Source